Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस आज, जानें कब और कहां सुन और देख सकेंगे प्रधानमंत्री मोदी का भाषण | LIVE

PM Modi Independence Day Speech LIVE: प्रधानमंत्री सुबह 7:30 बजे लाल किले (Red Fort) पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और इसके बाद राष्ट्र के नाम उनका संबोधन होगा. जानें कब और कैसे देख सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी का LIVE भाषण.

Updated: August 15, 2022 12:29 AM IST

By Parinay Kumar

Where to Watch PM’s Speech Live
Where to Watch PM’s Speech Live

PM Modi Independence Day Speech LIVE: देश आज आजादी का जश्न मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Independence Day Speech) आज लगातार नौवीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा (PM Modi Red Fort Speech) फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे. इस साल का 15 अगस्त समारोह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ का प्रतीक है. प्रधानमंत्री सुबह 7:30 बजे लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और इसके बाद राष्ट्र के नाम उनका संदेश होगा.

प्रधानमंत्री का भाषण सुनने का यह है तरीका (Where to Watch PM’s Speech Live)

लालकिले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के सभी अपडेट्स आप दूरदर्शन पर LIVE देख सकते हैं. इसके साथ साथ Doordarshan के Youtube चैनल, PIB और PMO के Twitter हैंडल पर भी इसका लाइव प्रसारण आप देख सकते हैं. इसके साथ-साथ जी न्यूज पर भी आप पीएम मोदी का लाइव भाषण देख सकते हैं. इसके साथ-साथ ऑल इंडिया रेडियो पर पीएम मोदी का भाषण आप सुन सकते हैं.

पीएम मोदी का भाषण देखने के लिए नीचे के किसी भी लिंक पर क्लिक करें…

Doordarshan का Youtube चैनल 

Zee News LIVE

PIB का ट्विटर हैंडल

PMO का हैंडल और पीएमओ का यूट्यूब चैनल

AIR के यूट्यूब चैनल पर भाषण सुनें LIVE

पीएम मोदी दे सकते हैं ये सौगात

प्रधानमंत्री मोदी इस साल स्वतंत्रता दिवस पर स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए ‘हील इन इंडिया’, ‘हील बाय इंडिया’ जैसी कई पहलों और 2047 तक ‘सिकल सेल’ बीमारी को खत्म करने के लिए एक रोडमैप की घोषणा कर सकते हैं. आधिकारिक सूत्रों ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में सर्विकल कैंसर के खिलाफ क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस टीके (क्यूएचपीवी) को शामिल करने और एक नए नाम ‘पीएम समग्र स्वास्थ्य मिशन’ के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का विस्तार भी सोमवार को लालकिले से मोदी के भाषण में शामिल हो सकता है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

लाल किले पर चेहरे से पहचान करने वाली प्रणाली युक्त कैमरों से लेकर बहु स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. साथ में 400 से ज्यादा पतंगबाज़ों और पतंग पकड़ने वालों को तैनात किया गया है. सुरक्षा बल ऐतिहासिक किले की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं जहां करीब सात हजार लोग कार्यक्रम के लिए जुटेंगे. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को आनंद विहार अंतरराज्यीय बस टर्मिनस से 2,200 से ज्यादा कारतूस बरामद किए थे और इस बाबत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस IED का पता लगाने के लिए व्यापक जांच कर रही है. पुलिस कर्मियों को योजना के तहत पर्याप्त सुरक्षा, प्रशिक्षण और तैनाती के बारे में जानकारी दे दी गई है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.