इनपुट–आईएएनएस

Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) को लेकर जारी चुनाव प्रचार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के इस संवाद कार्यक्रम की जानकारी दी. भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 25 जनवरी को सुबह 11 बजे देश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ NAMO APP (ऑडियो) पर संवाद करेंगे.”
भाजपा ने मिस्ड कॉल के जरिए अपने कार्यकर्ताओं से नमो एप डाउनलोड करने की अपील करते हुए आगे अपने ट्वीट में कहा, “एप डाउनलोड करने के लिए 18002090920 पर मिस्ड कॉल दें.”
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi देश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं से
नमो ऐप पर संवाद करेंगे।ऐप डाउनलोड करने के लिए 18002090920 पर मिस्ड कॉल दें। pic.twitter.com/P6E4Gimnwx — BJP (@BJP4India) January 24, 2022
प्रधानमंत्री ने हाल ही में नमो एप के जरिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कार्यकर्ताओं के साथ भी संवाद किया था. इसी एप के माध्यम से देशभर में लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए भाजपा ‘माइक्रो डोनेशन’ अभियान भी चला रही है. रविवार से भाजयुमो भी देशभर में मंडल और बूथ स्तर तक इस अभियान को चलाने की शुरुआत कर चुकी है.
दरअसल, भाजपा के विस्तार और चुनावी अभियान में नमो एप की भूमिका लगातार महत्वपूर्ण होती जा रही है. ऐसे में मंगलवार को भले ही प्रधानमंत्री मोदी देशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे, लेकिन सबकी निगाहें इस बात पर टिकी होगी कि वह चुनावी राज्यों वाले पांचों राज्यों और वहां चुनावी जिम्मेदारियों को संभाल रहे कार्यकर्ताओं को क्या दिशा-निर्देश और मंत्र देते हैं.
इनपुट–आईएएनएस
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें