Top Recommended Stories

'चुनावों में जीत को हम सिर पर चढ़ने नहीं देते', भारतीय जनता पार्टी हार-हार कर ही जीतने लगी है: PM मोदी

PM Modi Interview: प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि हम चुनाव जीतने के बाद दिल जीतने की कोशिश में रहते हैं. हम यह कोशिश करते हैं कि जीत सिर पर न चढ़ जाए. हम पराजय में भी सीखते हैं.

Published: February 9, 2022 8:44 PM IST

By Parinay Kumar

PM Modi Interview
पीएम मोदी

PM Modi Interview: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ANI से खास बाचचीत की. ANI से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने पांचों राज्यों में भारी बहुमत से जीतने का भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पांचों राज्यों में भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि ‘चुनावों में जीत को हम सिर पर चढ़ने नहीं देते.’

Also Read:

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि हम चुनाव जीतने के बाद दिल जीतने की कोशिश में रहते हैं. हम यह कोशिश करते हैं कि जीत सिर पर न चढ़ जाए. हम पराजय में भी सीखते हैं. सोचते हैं कि सामने वाले की रणनीति क्या थी, वह लोगों को गुमराह करने में कैसे सफल रहा. फिर हम आगे की रणनीति बनाते हैं. हर चुनाव से हम सीखते हैं. हमारे लिए चुनाव एक तरह से ओपन यूनिवर्सिटी है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) हार-हार कर ही जीतने लगी है. हमने बहुत पराजय देखे हैं, ज़मानत ज़ब्त होती देखी हैं. एक बार जनसंघ के समय चुनाव हारने पर भी मिठाई बांटी जा रही थी, तो हमने पूछा की हारने पर मिठाई क्यों बांट रहे हैं? तब बताया गया कि हमारे तीन लोगों की ज़मानत बच गई.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 9, 2022 8:44 PM IST