
PM Modi Interview: किसानों के हित के लिए लाए गए थे कृषि कानून, देशहित में लिए गए वापस: PM मोदी
PM Modi Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को कहा कि जिन तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों ने करीब एक साल तक दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन किया, उन्हें केंद्र सरकार ने किसानों के फायदे के लिए लाया था और अब देशहित में वापस ले लिया गया है.

PM Modi Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को कहा कि जिन तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों ने करीब एक साल तक दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन किया, उन्हें केंद्र सरकार ने किसानों के फायदे के लिए लाया था और अब देशहित में वापस ले लिया गया है. ANI से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा, ‘मैंने यह पहले भी कहा है कि किसानों के लाभ के लिए कृषि कानून लाए गए थे, लेकिन अब देश के हित में वापस ले लिए गए हैं. मुझे नहीं लगता कि इसे अब और समझाया जाना चाहिए. भविष्य की घटनाओं से यह स्पष्ट हो जाएगा कि क्यों ये कदम आवश्यक थे.
Also Read:
ANI से बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने हमेशा किसानों के हित के लिए काम किया है. उन्होंने कहा, ‘मैं वह हूं जो किसानों का दिल जीतने की यात्रा पर है. मैं सीमांत जोत वाले किसानों के दर्द को समझता हूं. मैंने हमेशा उनका दिल जीतने की कोशिश की है.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने देश भर के किसानों का दिल जीता है और उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है.’
I have come to win the hearts of farmers, & did so. I understand the pain of small farmers. I had said that farm laws were implemented for the benefit of farmers but were taken back in national interest: PM Narendra Modi to ANI pic.twitter.com/XCcO9p8aFY
— ANI (@ANI) February 9, 2022
यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार कृषि बिलों पर किसानों के साथ बातचीत के लिए तैयार है? पीएम मोदी ने कहा कि संवाद और चर्चा लोकतंत्र का आधार है. पीएम मोदी ने कहा, ‘लोकतंत्र में, देश के लोगों के साथ संवाद में शामिल होना जनप्रतिनिधियों का प्राथमिक कर्तव्य है. हमारी सरकार हमेशा इन चर्चाओं में लगी रही है और हम इसे रोकने के पक्ष में नहीं हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें