यूपी समेत पांचों राज्यों में जीत का भरोसा, अखिलेश-जयंत की जोड़ी पर निशाना; प्रधानमंत्री मोदी के इंटरव्यू की 10 खास बातें
यूपी समेत पांचों राज्यों में जीत का भरोसा, अखिलेश-जयंत की जोड़ी पर निशाना; प्रधानमंत्री मोदी के इंटरव्यू की 10 खास बातें
PM Modi Interview: PM मोदी ने ANI से बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) विजयी होगी और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जहां भी स्थिरता के साथ काम करने का मौका मिला, वहां 'एंटी-इनकंबेंसी' की जगह 'प्रो-इनकंबेंसी' का माहौल रहा है.
PM Modi Interview: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ANI से खास बाचचीत की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांचों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत का भरोसा जताया. PM मोदी ने ANI से बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) विजयी होगी और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जहां भी स्थिरता के साथ काम करने का मौका मिला, वहां ‘एंटी-इनकंबेंसी’ की जगह ‘प्रो-इनकंबेंसी’ का माहौल रहा है. भाजपा हमेशा चुनावों में ‘प्रो-इनकंबेंसी’ के साथ विजयी होकर उभरती है.’ प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि हम चुनाव जीतने के बाद दिल जीतने की कोशिश में रहते हैं. हर चुनाव से हम सीखते हैं. हमारे लिए चुनाव एक तरह से ओपन यूनिवर्सिटी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) हार-हार कर ही जीतने लगी है. हमने बहुत पराजय देखे हैं, ज़मानत ज़ब्त होती देखी हैं. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के अलावा प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi Interview) ने इंटरव्यू के दौरान कई मुद्दों पर बात की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है. जब परिवार ही सर्वोपरि होता है, परिवार को बचाओ पार्टी बचे न बचे, देश बचे न बचे. ये जब होता है तो सबसे बड़ा नुकसान प्रतिभा को होता है. सार्वजनिक जीवन में जितनी अधिक प्रतिभा आए वो जरूरी है. उन्होंने कहा कि कुछ नेता निजी स्वार्थ के लिए विविधता को एक दूसरे से साथ विरोध के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. पिछले 50 साल उन्होंने यही किया है, हर बात पर देश को बांटों और राज करो.
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों ने करीब एक साल तक दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन किया, उन्हें केंद्र सरकार ने किसानों के फायदे के लिए लाया था और अब देशहित में वापस ले लिया गया है. ANI से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा, ‘किसानों के लाभ के लिए कृषि कानून लाए गए थे, लेकिन अब देश के हित में वापस ले लिए गए हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जिन राज्यों में सेवा करने का मौका मिला है, वहां लोगों ने हमें परखा है. लंबे समय से एंटी-इनकम्बैंसी शब्द का इस्तेमाल होता रहा है. वक्त बदला है, लेकिन अब तक टर्मोलॉजी नहीं बदली है. इसकी वजह यह थी कि पहले की सरकारें फीता काटने और घोषणाओं पर ध्यान देती थीं. तब ऐंटी-इनकम्बैंसी होती थी.
सीएम योगी पर सवाल पूछे जाने पर पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में पहले दबंग माफियाओं को संरक्षण मिलता था. आज यूपी की बेटी अंधेरे में भी निकलने से नहीं डरती. यूपी सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है. राज्य के नाम पर राजनीति करना गलत है. लोगों के कल्याण के काम में राजनीति करने से नुकसान होता है. डबल इंजन सरकार पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि डबल इंजन लगने से ताकत बढ़ जाती है. डबल इंजन की सरकार से गरीबों का फायदा होगा.
PM मोदी ने कहा कि देश की आज जो हालत है उसमें सबसे ज़िम्मेदार कोई मुख्यधारा है तो वे कांग्रेस है. इस देश को जितने प्रधानमंत्री मिले उसमें अटल जी और मुझे छोड़कर सारे प्रधानमंत्री कांग्रेस स्कूल के ही थे. कांग्रेस की कार्यशैली और विचारधारा के आधार सम्प्रदायवाद, जातिवाद, भाषावाद, प्रांतवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार हैं. अगर यही इस देश की मुख्य धारा में रहेगा तो देश का कितना बड़ा नुकसान होगा.
प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और उन्हें ऐसा व्यक्ति बताया जो न तो सुनता है और न ही सदन में बैठता है. पीएम मोदी ने कहा कि वह और उनकी सरकार किसी पर निशाना नहीं साधते और बातचीत में विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं (किसी पर) निशाना हमला करने की भाषा नहीं जानता और यह मेरे स्वभाव में भी नहीं है. लेकिन तर्क और तथ्यों के आधार पर, मीडिया कुछ विवाद को भड़काने के लिए सदन में मेरे शब्दों की व्याख्या कर सकता है.’
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और RLD चीफ जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) के गठबंधन पर पीएम ने कहा कि हमने पहले भी ‘दो लड़कों’ का खेल देखा है. उनमें इतना अहंकार कि वे गुजरात के दो गधे शब्द का उपयोग किया करते थे. यूपी ने उन्हें एक सबक सिखाया था. एक अन्य समय में वे ‘दो लड़के’ और एक बुआ जी भी उनके साथ थीं. फिर भी, यह उनके लिए कारगर नहीं रहा.
पीएम ने कहा कि भाजपा पंजाब में सबसे विश्वसनीय पार्टी बनकर उभरी है. समाज जीवन के बहुत से वरिष्ठ लोग, राजनीति के बहुत बड़े महारथी भी अपने पुराने दल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं… हमने छोटे किसानों के लिए जो काम किया है, उसकी पंजाब में ज़बरदस्त पहुंच है. उन्होंने कहा कि पंजाब से मेरा बड़ा नाता रहा है. मैंने पंजाब के लोगों की वीरता देखी है. मैं वहां अपनी पार्टी का काम करता था.
प्रधानमंत्री मोदी ने इंटरव्यू के दौरान लखीमपुर खीरी मामले में पूछे गए सवाल पर भी बात की. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जो भी कमेटी बनाना चाहता था, जांच के लए जो जज नियुक्ति करना चाहता था राज्य सरकार ने उसके लिए सहमति दी. राज्य सरकार इस मसले में पारदर्शी तरीके से काम कर रही है. मालूम हो कि मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा जेल में है और अजय मिश्रा अभी भी मंत्रिमंडल में बने हुए हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है, जो देश के विकास के लिए हमेशा आगे रही. मैं पहला सीएम हूं जो इतने समय तक सीएम रहा. देखिए, पहले विदेशी मेहमान आते थे, वो दिल्ली तक रह जाते थे. आज मैं विदेशी मेहमानों को देश के हर राज्य में ले गया. मैं यूएन में जाकर तमिल में कोट करता हूं. आज मैं हर किसी को साथ लेकर चलता हूं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.