
PM Modi Interview: यूपी, पंजाब समेत पांचों राज्यों में BJP की लहर, हम भारी बहुमत से जीतेंगे : पीएम मोदी
PM Modi ANI Interview: ANI को दिये खास इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने सभी पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर में विधानसभा चुनाव जीतने का भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) विजयी होगी और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

PM Modi ANI Interview: उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी ANI से खास बातचीत की. ANI को दिये खास इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने सभी पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर में विधानसभा चुनाव जीतने का भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) विजयी होगी और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैंने सभी राज्यों में देखा है कि BJP के प्रति झुकाव है और हम पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतेंगे. इन सभी पांच राज्यों के लोग भाजपा को उनकी सेवा करने का मौका देंगे. अपनी पार्टी के दृष्टिकोण को दोहराते हुए ‘सबका साथ, सबका विकास’ के प्रधानमंत्री ने कहा कि चाहे चुनाव का समय हो या न हो, भाजपा सत्ता में हो या गठबंधन में होते हुए भी लोगों के कल्याण के लिए प्रयास करती है.
Also Read:
#WATCH मैं इस चुनाव में सभी राज्यों में देख रहा हूं कि भाजपा के प्रति लहर है, भारी बहुमत से भाजपा जीतेगी। हमें सेवा का मौका इन सभी 5 राज्यों की जनता देगी। जिन राज्यों ने हमें सेवा का मौका मिला है उन्होंने हमें परखा है, हमारे काम को देखा है: ANI से बात करते हुए PM नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/1CNbFN77Lz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने ANI को बताया, “जब हम सत्ता में होते हैं, तब बड़ी ऊर्जा के साथ और बड़े पैमाने पर हम ‘सबका साथ, सबका विकास’ मंत्र के साथ काम करते हैं.” सभी पांच चुनावी राज्यों में राजनीतिक क्षेत्र गर्म होने के साथ, प्रधानमंत्री ने उन राज्यों में सत्ता विरोधी लहर के किसी भी माहौल से इनकार किया जहां भाजपा को काम करने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि ‘समर्थक सत्ता’ का माहौल है. बीजेपी को जहां भी स्थिरता के साथ काम करने का मौका मिला, वहां ‘एंटी-इनकंबेंसी’ की जगह ‘प्रो-इनकंबेंसी’ का माहौल है. भाजपा हमेशा चुनावों में ‘प्रो-इनकंबेंसी’ के साथ विजयी होकर उभरती है.’
आज भाजपा पंजाब में सबसे विश्वसनीय पार्टी बनकर उभरी है। समाज जीवन के बहुत से वरिष्ठ लोग, राजनीति के बहुत बड़े महारथी भी अपने पुराने दल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं… हमने छोटे किसानों के लिए जो काम किया है, उसकी पंजाब में ज़बरदस्त पहुंच है: PM मोदी pic.twitter.com/HMKH4vWa5k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2022
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें