
जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी की रैली से पहले सांबा में हुआ धमाका, सकते में पुलिस, कहा-संदिग्ध ब्लास्ट है, हो रही जांच
पीएम मोदी आज जम्मू-कश्मीर में कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान वे पल्ली में आयोजित रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की रैली से पहले सांबा में आज सुबह जोरदार धमाका हुआ है. इसकी जांच चल रही है पुलिस ने कहा है कि -संदिग्ध ब्लास्ट है, जांच की जा रही है. सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

PM Modi In Jammu Kashmir Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंचायती राज दिवस के विशेष अवसर पर जम्मू-कश्मीर जाएंगे और वहां वे कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे और जम्मू कश्मीर की जनता को विकास योजनाओं का तोहफा देंगे. पीएम मोदी की रैली आज पल्ली गांव में होगी. जानकारी के अनुसार, पल्ली से 12 किलोमीटर दूर स्थित बिश्नाह के गांव प्रताप सिंह पुरा ललियाना में रविवार तड़के 4.25 बजे के करीब जोरदार विस्फोट की आवाज सुनाई दी. इस धमाके की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई. संदिग्ध विस्फोट की आवाज इतनी अधिक थी कि आसपास रहने वाले लोगों के घरों के शीशे चटख गए.
Also Read:
- Photos: कश्मीर का ट्यूलिप गार्डन पब्लिक के लिए खुला, 68 किस्मों के 15 लाख ट्यूलिप लहलहा रहे
- खुद को PMO का ऑफिसर बताकर लिया Z+ सुरक्षा का आनंद, बॉर्डर का दौरा कर अधिकारियों के साथ कई बैठकें भी की | Watch Video
- जम्मू-कश्मीर के लिए 1.18 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश, निर्मला सीतारमण ने कहा- मेट्रो रेल लाने की भी योजना
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, यह धमाका खेतों के बीचोबीच हुआ है. इस विस्फोट के उपरांत जमीन में गहरा गड्ढा बन गया है. पूरे क्षेत्रों को सील कर दिया गया है. फिलहाल यह संदिग्ध विस्फोट कैसे हुआ इसकी जांच की जाएगी. घटना के बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि जम्मू के बिश्नाह के ललियान गांव में खुली कृषि भूमि में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध विस्फोट की जानकारी दी है.
आज प्रधानमंत्री पल्ली गांव में राष्ट्रीय पंचायत दिवस के मौके पर देश की सभी पंचायतों को वर्चुअल तरीके से संबोधित करेंगे. ऐसे में रैली स्थल और आसपास के स्थलों में पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक बढ़ा दिया गया है.
Jammu | “Suspected blast” reported by villagers in open agricultural land in Lalian village, Bishnah
Suspecting it to be a lightning strike or a meteorite; Investigation is underway, say police. pic.twitter.com/6PFaD8hHN0 — ANI (@ANI) April 24, 2022
मुठभेड़ में मारे गए दो पाकिस्तानी आतंकवादी
पीएम मोदी के दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए हैं. पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में आतंकवादियों ने गोलीबारी की जिसमें पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए और उनके शव बरामद कर लिए गए हैं.
आईजीपी कश्मीर, जम्मू-कश्मीर पुलिस, ने यह जानकारी दी है कि मारे गए दोनों जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी पाकिस्तानी हैं. उनके पास से 2 एके राइफल, 7 एके मैगजीन, 9 ग्रेनेड सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. तलाश अभी भी जारी है.
लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी गिरफ्तार
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि पुलवामा जिले के काकापोरा इलाके में आरपीएफ कर्मियों पर हमले में दो आतंकवादी शामिल थे, जिसमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. कुमार के मुताबिक, गिरफ्तार आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि दूसरे आतंकवादी की तलाश जारी है और उसे जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें