
PM मोदी ने नए साल पर गरीबों को सस्ते मकानों का दिया गिफ्ट, बोले- ये 6 प्रोजेक्ट वाकई लाइट हाउस की तरह हैं
Light House Projects News: PM मोदी ने GHTC-India के तहत 6 राज्यों में हल्के मकानों की परियोजनाओं की आधारशिला रखी, वैश्विक आवासीय प्रौद्योगिकी चुनौती-भारत (GHTC-India) के तहत हल्के मकानों से जुड़ी परियोजना

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए साल के पहले दिन शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए छह राज्यों में ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज इंडिया (GHTC-India) के तहत लाइट हाउस परियोजनाओं की आधारशिला रखी है. यह सस्तेे मकानों की परियोजना हैं.
Also Read:
- गुजरातः भूपेंद्र पटेल आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी समेत कई नेता होंगे शामिल; ये विधायक बन सकते हैं मंत्री
- यूपी की 4600 से अधिक पीएचसी में बहुत जल्द 'टेली कंसल्टेंसी' और 'टेलीमेडिसिन' की सुविधा होगी: सीएम योगी
- चिदंबरम ने माना, गुजरात में ‘आप’ ने बिगाड़ा खेल, विपक्षी एकजुटता को लेकर कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को 6 राज्यों के 6 शहरों में वैश्विक आवासीय प्रौद्योगिकी चुनौती-भारत (GHTC-India) के तहत हल्के मकानों से जुड़ी परियोजनाओं (Light House Projectsकी आधारशिला रखी है.
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”सभी देशवासियों को 2021 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आज नई ऊर्जा, नए संकल्पों के साथ और नए संकल्पों को सिद्ध करने के लिए तेज़ गति से आगे बढ़ने का शुभारंभ है.
पीएम ने कहा, हर जगह एक साल में 1,000 घर बनाए जाएंगे, इसका मतलब प्रतिदिन 2.5-3 घर बनाने का औसत आएगा. अगली 26 जनवरी से पहले इस काम में सफलता पाने का इरादा है.
पीएम ने कहा, आज नई ऊर्जा के साथ, नए संकल्पों के साथ और नए संकल्पों को सिद्ध करने के लिए तेज गति से आगे बढ़ने का आज शुभारंभ है.
पीएम मोदी ने कहा, ये 6 प्रोजेक्ट वाकई लाइट हाउस यानी प्रकाश स्तंभ की तरह हैं. ये 6 प्रोजेक्ट देश में हाउसिंग कंस्ट्रक्शन को नई दिशा दिखाएंगे.
ये 6 प्रोजेक्ट वाकई लाइट हाउस यानी प्रकाश स्तंभ की तरह हैं। ये 6 प्रोजेक्ट देश में हाउसिंग कंस्ट्रक्शन को नई दिशा दिखाएंगे। देश के हर क्षेत्र से राज्यों का इस अभियान में जुड़ना कॉपरेटिव फेडरलिज्म की हमारी भावना को और मजबूत कर रहा है: पीएम मोदी pic.twitter.com/UtdN0cJbMN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2021
पीएम मोदी ने कहा, ये लाइट हाउस प्रोजेक्ट अब देश के काम करने के तौर-तरीकों का उत्तम उदाहरण है. हमें इसके पीछे बड़े विजन को भी समझना होगा. एक समय आवास योजनाएं केंद्र सरकारों की प्राथमिकता में उतनी नहीं थी, जितनी होनी चाहिए. सरकार घर निर्माण की बारिकियों और क्वालिटी में नहीं जाती थी.
Chief Ministers of Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Gujarat, Tripura, Andhra Pradesh take part in foundation stone laying ceremony of Light House Projects (LHPs) under Global Housing Technology Challenge-India . https://t.co/DDuauu55NY pic.twitter.com/XqlwybtOWc
— ANI (@ANI) January 1, 2021
पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक समारोह में सस्ते और टिकाऊ आवासीय उत्प्रेरक (एएसएचए- इंडिया) के तहत विजेताओं की घोषणा भी की. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को लागू करने में उत्कृष्टता के लिए वार्षिक पुरस्कार भी प्रदान किए.
पीएम मोदी जी का संकल्प है कि 2022 तक हर गरीब के पास अपना मकान होगा। ये कहते हुए प्रसन्नता होती है कि शहरी क्षेत्र में 1 करोड़ और ग्रामीण क्षेत्र में 3 करोड़ घरों के निर्माण का काम किया गया है: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/1mv0O1dFkB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2021
आवास की इस योजना में उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्र में सबके लिए अब तक 17 लाख से अधिक परिवारों को आवास उपलब्ध कराया गया है जिनमें से 6,15,000 आवास पूर्ण होकर सभी गरीब परिवारों को उपलब्ध कराए जा चुके हैं: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ https://t.co/turtYBB9bS pic.twitter.com/n4snWddLdr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2021
इस अवसर पर आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी के अलावा त्रिपुरा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री उपस्थित थे.
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर ”नवारितिह” के नाम से नवोन्मेषी निर्माण प्रौद्योगिकी पर एक पाठ्यक्रम की शुरुआत की और 54 नवोन्मेषी आवासीय निर्माण प्रौद्योगिकी के एक संग्रह का विमोचन भी किया.
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक हल्के मकान से जुड़ी परियोजनाएं देश में पहली बार निर्माण क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर नए जमाने की वैकल्पिक वैश्विक प्रौद्योगिकी, सामग्री और प्रक्रियाओं का बेहतरीन प्रदर्शन करती हैं.
इनका निर्माण जीएचटीसी- इंडिया के तहत किया जा रहा है. इन हल्के मकानों का निर्माण इंदौर, राजकोट, चेन्नई, रांची, अगरतला और लखनऊ में किया जा रहा है. हर जगह इस तरह के एक हजार आवासों का निर्माण किया जाना है. यह निर्माण कार्य एक साल के भीतर पूरा कर लिये जाने की संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें