
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Mann ki Baat Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 87वें संस्करण के संबोधन की शुरुआत भारत के बढ़ते एक्सपोर्ट मार्केट और पैदा हुई नई संभावनाओं को लेकर की. उन्होंने कहा कि बीते सप्ताह हमने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की, जिसने हम सबको गर्व से भर दिया. आपने सुना होगा कि भारत ने पिछले सप्ताह 400 बिलियन डॉलर यानी 30 लाख करोड़ रुपये के एक्सपोर्ट का टारगेट हासिल किया. उन्होंने कहा कि पहली बार लगता है कि ये अर्थव्यवस्था से जुड़ी बात है लेकिन ये अर्थव्यवस्था से ज्यादा भारत के सामर्थ्य की बात है.
बकौल पीएम, इसका एक मतलब ये कि दुनिया भर में भारत में बनी चीज़ों की डिमांड बढ़ रही है, दूसरा मतलब ये कि भारत की सप्लाई चेन दिनों-दिन और मजबूत हो रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय में भारत से export का आंकड़ा कभी 100 बिलियन, कभी डेढ़-सौ बिलियन, कभी 200 सौ बिलियन तक हुआ करता था, अब आज भारत 400 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि देश विराट कदम तब उठाता है जब सपनों से बड़े संकल्प होते हैं.
पीएम मोदी ने जनता जल बचाव अभियान जारी रखने की अपील करते हुए कहा पानी की एक-एक बूंद बचाने के लिए हम जो भी कुछ कर सकते हैं, वो हमें जरूर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पानी की एक-एक बूंद बचाने के लिए हम जो भी कुछ कर सकते हैं, वो हमें जरूर करना चाहिए. घर में इस्तेमाल हुआ पानी गार्डेनिंग में इस्तेमाल हो सकता है. उन्होंने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि और पानी बचाने के इस काम में मुझे बच्चों से बहुत उम्मीद है. स्वच्छता को जैसे हमारे बच्चों ने आंदोलन बनाया, वैसे ही वो ‘Water Warrior’ बनकर, पानी बचाने में मदद कर सकते हैं.
पीएम मोदी ने योग और स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में health को लेकर भारतीय चिंतन चाहे वो योग हो या आयुर्वेद इसके प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है. अभी आपने देखा होगा कि पिछले ही सप्ताह कतर में एक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें 114 देशों के नागरिकों ने हिस्सा लेकर एक नया World Record बना दिया. उन्होंने कहा कि इसी तरह से Ayush Industry का बाजार भी लगातार बड़ा हो रहा है. Start-Up World में भी, आयुष, आकर्षण का विषय बनता जा रहा है. ये भारत के युवा उद्यमियों और भारत में बन रही नई संभावनाओं का प्रतीक है…
Touching and inspiring..#MannKiBaat pic.twitter.com/BBe68Pca6g
— Mann Ki Baat Updates मन की बात अपडेट्स (@mannkibaat) March 27, 2022
पद्म सम्मान समारोह में बाबा शिवानंद का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 126 साल के बुजुर्ग की फुर्ती देखकर मेरी तरह हर कोई हैरान हो गया होगा और मैंने देखा, पलक झपकते ही, वो नंदी मुद्रा में प्रणाम करने लगे.126 वर्ष की आयु और बाबा शिवानंद की Fitness, दोनों, आज देश में चर्चा का विषय है. उन्होंने कहा कि वाकई, बाबा शिवानंद का जीवन हम सभी को प्रेरित करने वाला है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ के श्रोताओं को यह जानकर के अच्छा लगेगा कि घरेलू स्तर पर भी हमारे लघु उद्यमियों की सफलता हमें गर्व से भरने वाली है. आज हमारे लघु उद्यमी सरकारी खरीद में Government e-Market place यानी GeM के माध्यम से बड़ी भागीदारी निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में GeM portal के जरिए, सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की चीजें खरीदी हैं . देश के कोने-कोने से करीब-करीब सवा-लाख लघु उद्यमियों, छोटे दुकानदारों ने अपना सामान सरकार को सीधे बेचा है. पीएम ने ‘नए भारत’ का जिक्र करते हुए कहा कि एक ज़माना था जब बड़ी कम्पनियां ही सरकार को सामान बेच पाती थीं लेकिन अब देश बदल रहा है, पुरानी व्यवस्थाएं भी बदल रही हैं . अब छोटे से छोटा दुकानदार भी GeM Portal पर सरकार को अपना सामान बेच सकता है, यही तो नया भारत है…
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ के श्रोताओं को यह जानकर के अच्छा लगेगा कि घरेलू स्तर पर भी हमारे लघु उद्यमियों की सफलता हमें गर्व से भरने वाली है. आज हमारे लघु उद्यमी सरकारी खरीद में Government e-Market place यानी GeM के माध्यम से बड़ी भागीदारी निभा रहे हैं.
लोकल बनाम ग्लोबल पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोगों का ये सामर्थ्य अब दुनिया के कोने-कोने में, नए बाजारों में पहुंच रहा है. जब एक-एक भारतवासी local के लिए vocal होता है, तब, local को global होते देर नहीं लगती है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आइए लोकल को ग्लोबल बनाएं.
आइये, local को global बनाएँ और हमारे उत्पादों की प्रतिष्ठा को और बढायें | #MannKiBaat pic.twitter.com/EEdYZod5J0
— Mann Ki Baat Updates मन की बात अपडेट्स (@mannkibaat) March 27, 2022
पीएम मोदी ने कहा कि देश के कोने-कोने से नए-नए product जब विदेश जा रहे हैं. असम के हैलाकांडी के लेदर प्रोडक्ट (leather product) हों या उस्मानाबाद के handloom product, बीजापुर की फल-सब्जियाँ हों या चंदौली का black rice, सबका export बढ़ रहा है. ब, आपको लद्धाख की विश्व प्रसिद्द एप्रिकोट (apricot) दुबई में भी मिलेगी और सउदी अरब में, तमिलनाडु से भेजे गए केले मिलेंगे. अब सबसे बड़ी बात ये कि नए-नए products, नए-नए देशों को भेजे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब आप दूसरे देशों में जाएंगे, तो Made in India products पहले की तुलना में कहीं ज्यादा नज़र आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें