Top Recommended Stories

live

Mann ki Baat Highlights: पीएम मोदी ने बापू को किया याद, अनसंग हीरों के त्याग और बलिदान के बारे में बताया

Mann ki Baat Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस साल के पहले मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों को संबोधित किया, यहां उन्होंने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि से लेकर गणतंत्र दिवस समारोह और कोरोना काल तक कई विषयों पर चर्चा की.

Updated: January 30, 2022 12:32 PM IST

By Nitesh Srivastava | Edited by Nitesh Srivastava

PM Modi Mann Ki Baat
Picture credit: twitter.com/mannkibaat

Mann ki Baat Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस साल के पहले मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने महात्मा गांधी को याद करने के साथ की. इसी के साथ उन्होंने तमाम विषयों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारे पूज्य बापू महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि भी है. 30 जनवरी का ये दिन हमें बापू की शिक्षाओं की याद दिलाता है. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने गणतंत्र दिवस समारोह से लेकर बच्चों द्वारा भेजी गई मन की बात के बारे में भी बताया.

Also Read:

Mann ki Baat Highlights in Hindi: 

Live Updates

  • 12:32 PM IST

    पीएम मोदी ने बताया कि असम की विश्व प्रसिद्ध हथकरघा पर बुनी गई मूंगा और एरी की पोशाकों में गैंड़ों की आकृति दिखाई देती है. असम की संस्कृति में जिस गैंडे की इतनी बड़ी महिमा है उसे भी संकटों का सामना करना पड़ता था, वर्ष 2013 में 37 और 2014 में 32 गैंडों को तस्करों ने मार डाला था. पिछले सात वर्षों में असम सरकार के विशेष प्रयासों से गैंडों ​के शिकार के खिलाफ बहुत बड़ा अभियान चलाया गया. अब असम में गैंडों के शिकार में लगातार कमी आ रही है। जहां 2013 में 37 गैंडे मारे गए थे वहीं 2020 में 2 और 2021 में सिर्फ 1 गैंडे के शिकार का मामला सामने आया है.

  • 12:30 PM IST

    पीएम मोदी ने कहा कि प्रकृति से प्रेम और हर जीवन के लिए करुणा हमारी संस्कृति भी है और सहज स्वभाव भी. हमारे इन्हीं संस्कारों की झलक अभी हाल ही में तब दिखी जब मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिज़र्व में एक बाघिन ने दुनिया को अलविदा कर दिया। इस बाघिन को लोग कॉलर वाली बाघिन कहते थे. वन विभाग ने इसे टी-15 नाम दिया था. इस बाघिन की मृत्यु ने लोगों को इतना भावुक कर दिया जैसे उनका कोई अपना दुनिया छोड़ गया हो, लोगों ने बकायदा उसका अंतिम संस्कार किया और उसे पूरे सम्मान और स्नेह के साथ विदाई दी.

  • 11:59 AM IST

  • 11:51 AM IST

    पद्म पुरुस्कारों की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में अभी पद्म सम्मान की भी घोषणा हुई है. पद्म पुरस्कार पाने वाले में कई ऐसे नाम भी हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. ये हमारे देश के unsung heroes हैं, जिन्होंने साधारण परिस्थितियों में असाधारण काम किए हैं. जैसे कि, उत्तराखंड की बसंती देवी जी को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है | बसंती देवी ने अपना पूरा जीवन संघर्षों के बीच जीया. इसी तरह मणिपुर की 77 साल की लौरेम्बम बीनो देवी दशकों से मणिपुर की Liba textile art का संरक्षण कर रही हैं. मध्य प्रदेश के अर्जुन सिंह को बैगा आदिवासी नृत्य की कला को पहचान दिलाने लिए पद्म सम्मान मिला है.

  • 11:47 AM IST

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि इंडिया गेट पर नेताजी की डिजिटल प्रतिमा भी स्थापित की गई है. उन्होंने कहा कि इस बात का जिस प्रकार से देश ने स्वागत किया, देश के हर कोने से आनंद की जो लहर उठी, हर देशवासी ने जिस प्रकार की भावनाएं प्रकट की उसे हम कभी भूल नहीं सकते हैं. पीएम ने कहा कि हमने देखा कि इंडिया गेट के समीप ‘अमर जवान ज्योति’ और पास में ही ‘National War Memorial’ पर प्रज्जवलित ज्योति को एक किया गया. इस भावुक अवसर पर कितने ही देशवासियों और शहीद परिवारों की आँखों में आंसू थे.

  • 11:46 AM IST

    PM मोदी ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही हमने गणतन्त्र दिवस भी मनाया. दिल्ली में राजपथ पर हमने देश के शौर्य और सामर्थ्य की जो झाँकी देखी, उसने सबको गर्व और उत्साह से भर दिया है. उन्होंने कहा कि एक परिवर्तन जो आपने देखा होगा अब गणतंत्र दिवस समारोह 23 जनवरी, यानि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती से शुरू होगा और 30 जनवरी तक यानि गाँधी जी की पुण्यतिथि तक चलेगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 30, 2022 11:34 AM IST

Updated Date: January 30, 2022 12:32 PM IST