Top Recommended Stories

PM Modi's interview: PM मोदी ने कहा, देश की आज जो हालत है, उसमें सबसे जिम्मेदार कोई मुख्य धारा है, तो वह कांग्रेस है

पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद में पंडित नेहरू और कांग्रेस पर दिए बयान पर कहा, किसी के पिता-दादा के खिलाफ नहीं बोला...मैंने वही कहा जो एक पूर्व पीएम ने कहा था

Published: February 9, 2022 8:40 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

Uttarakhand election 2022, election 2022, Uttarakhand Chunav, Uttarakhand Chunav 2022, Goa election 2022, election 2022, Goa Chunav, Goa Chunav 2022, Punjab election 2022, election 2022, Punjab Chunav, Punjab Chunav 2022, UP election 2022, election 2022, UP Chunav, Up Chunav 2022, Prime Minister Narendra Modi, PM Narendra Modi, PM Modi,
पीएम नरेंद्र मोदी ने एएनआई से इंटरव्‍यू में कांग्रेस और उसकी विचारधारा को देश की हालत के लिए सबसे अधिक जिम्‍मेदार बताया है.

PM Modi’s interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज बुधवार को न्‍यूज एजेंसी एएनआई से विशेष इंटरव्‍यू (Interview with ANI) में कांग्रेस (Congress) और उसकी विचारधारा को देश की हालत के लिए सबसे अधिक जिम्‍मेदार बताया. वहीं, पीएम मोदी ने संसद में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू पर (PM over speaking on Pt Nehru in Parliament)  दिए गए अपने बयान को सही ठहराते हुए कहा कि मैंने एक देश के प्रधानमंत्री के काम की बात की है, किसी के पिता या दादा पर नहीं. पीएम मोदी ने कहा, देश की आज जो हालत है उसमें सबसे ज़िम्मेदार कोई मुख्य धारा है तो वे कांग्रेस है. इस देश को जितने प्रधानमंत्री मिले, उसमें अटल जी और मुझे छोड़कर सारे प्रधानमंत्री कांग्रेस स्कूल के ही थे.

Also Read:

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस की कार्यशैली और विचारधारा के आधार सम्प्रदायवाद, जातिवाद, भाषावाद, प्रांतवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार हैं. अगर यही इस देश की मुख्य धारा में रहेगा तो देश का कितना बड़ा नुकसान होगा.

पीएम मोदी ने संसद में पंडित नेहरू दिए बयान पर कहा, “किसी के पिता-दादा के खिलाफ नहीं बोला…मैंने वही कहा जो एक पूर्व पीएम ने कहा था…यह (जानना) राष्ट्र का अधिकार है. वे कहते हैं कि हम नेहरू जी का जिक्र नहीं करते हैं. अगर हम करते हैं, तो वहां भी कठिनाई है. इस डर को मत समझो,”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कुछ नेता निजी स्वार्थ के लिए विविधता को एक दूसरे से साथ विरोध के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. पिछले 50 साल उन्होंने यही किया है, हर बात पर देश को बांटों और राज करो.

PM मोदी ने कहा, परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है. जब परिवार ही सर्वोपरि होता है, परिवार को बचाओ पार्टी बचे न बचे, देश बचे न बचे. ये जब होता है तो सबसे बड़ा नुकसान प्रतिभा को होता है. सार्वजनिक जीवन में जितनी अधिक प्रतिभा आए वो जरूरी है.

पीएम मोदी ने कहा, एक बार किसी ने मुझे चिट्ठी भेजी थी कि उत्‍तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के परिवार से 45 लोग ऐसे थे जो किसी न किसी पद पर थे. किसी ने मुझे कहा कि उनके पूरे परिवार में 25 साल से अधिक आयु के हर व्यक्ति को चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है.

PM मोदी ने कहा, मैं समाज के लिए हूं परंतु मैं जो नकली समाजवाद की चर्चा करता हूं ये पूरी तरह परिवारवाद है. लोहिया जी का परिवार कहीं नजर आता है क्या? जॉर्ज फर्नांडिस का परिवार कहीं नजर आता है क्या? नीतीश बाबू का परिवार कहीं नजर आता है क्या?.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.