Top Recommended Stories

PM मोदी आज WEF के दावोस एजेंडा में 'स्टेट ऑफ द वर्ल्ड' को करेंगे संबोधित

PM Modi at WEF Davos: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum)के दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन में ऑनलाइन शामिल होंगे.

Published: January 17, 2022 7:10 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Nitesh Srivastava

PM मोदी आज WEF के दावोस एजेंडा में 'स्टेट ऑफ द वर्ल्ड' को करेंगे संबोधित
PM Narendra Modi (File Photo)

PM Modi at WEF Davos: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum)के दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन में ऑनलाइन शामिल होंगे. पांच दिवसीय इस शिखर सम्मेलन के पहले ही दिन, आज, पीएम मोदी (PM Modi) और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) ‘विश्व के हालात’ विषय पर विशेष संबोधन देंगे. बताते चलें कि ‘दावोस एजेंडा’ शिखर सम्मेलन का आयोजन लगातार दूसरी साल डिजिटल तरीके से हो रहा है.

Also Read:

शिखर सम्मलेन की शुरुआत सोमवार को चिनफिंग के संबोधन के साथ होगी. इसके बाद दो वर्चुअल सत्र होंगे जिनमें पहला कोविड-19 पर और दूसरा चौथी औद्योगिक क्रांति में प्रौद्योगिकी सहयोग पर होगा. मोदी के विशेष संबोधन आज शाम को होगा. उनके बाद संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट और जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो का संबोधन मंगलवार को होगा, कार्यक्रम की घोषणा करते हुए WEF ने कहा कि ‘दावोस एजेंडा 2022’ ऐसा पहला वैश्विक मंच होगा जहां विश्वभर के महत्वपूर्ण नेता 2022 के लिए अपने दृष्टिकोण साझा करेंगे. इस कार्यक्रम का विषय ‘विश्व के हालात’ है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 17, 2022 7:10 AM IST