Top Recommended Stories

live

PM Modi Speech Updates: पीएम मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला, 'कांग्रेस को जनता बार-बार नकार रही है लेकिन ये लोग साजिश से बाज नहीं आ रहे'

Parliament Budget Session Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने जमकर कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर निशाना साधा.

Updated: February 9, 2023 3:46 PM IST

By Mangal Yadav | Edited by Mangal Yadav

PM Modi Speech Updates: पीएम मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला, 'कांग्रेस को जनता बार-बार नकार रही है लेकिन ये लोग साजिश से बाज नहीं आ रहे'
PM Modi Speech Live Updates

PM Modi Speech Updates:  गुरुवार को हंगामे के बीच अपनी बात रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सदन में कुछ लोगों का व्यवहार न केवल राज्यसभा को बल्कि देश को निराश करने वाला है. प्रधानमंत्री ने एक शेर पढ़ते हुए कहा, ‘उसके पास कीचड़, मेरे पास था गुलाल, जिसके पास जो भी था उसने दिया उछाल’. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जितना भी कीचड़ उछालोगे कमल उतना ही अधिक खेलेगा.

Also Read:

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव बोलना शुरू किया विपक्ष के कई सांसद नारेबाजी करने लगे. यह सांसद मोदी अडानी भाई-भाई के नारे लगा रहे थे. भारी हंगामे के बीच सभापति ने हंगामा कर रहे सांसदों को ऐसा न करने और अपनी सीट पर जाकर बैठने को कहा, लेकिन सदन में नारेबाजी गूंजती रही.

हंगामे के बावजूद प्रधानमंत्री ने अपनी बात रखी और कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी ने राज्यसभा में कहा था कि 60 वर्षों में कांग्रेस ने मजबूत बुनियाद बनाई. हो सकता है उनका इरादा मजबूत बुनियाद बनाने का रहा होगा, लेकिन 2014 में आकर हमने देखा कि कांग्रेस ने तो बीते 60 सालों में गड्ढे ही गड्ढे बनाए थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों का हाल यह रहा कि किसी भी चुनौती का स्थाई हल या समस्याओं का समाधान करना उनके व्यवहार में नहीं था.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की पहचान जो बनी है वह हमारी सरकार के पुरुषार्थ के कारण बनी हैं. हम समस्याओं के स्थाई हल की दिशा में आगे बढ़ते रहे हैं. समस्याओं के स्थाई हल को महत्व देते हुए हम आगे बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री ने समस्याओं के टोकन समाधान का जिक्र करते हुए कहा कि पहले गुजरात में पेयजल की विकट समस्या थी, और ऐसी समस्याओं के बीच राज्य के मुख्यमंत्री पानी की टंकी का उद्घाटन करने जाते थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि लेकिन हमने इस समस्या के स्थाई समाधान का रास्ता निकाला.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कल कांग्रेस के मलिकार्जुन खरगे कह रहे थे कि मैं कर्नाटक स्थित उनके क्षेत्र में बार-बार जाता हूं. प्रधानमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्नाटक में 1करोड़ 70 लाख जन धन बैंक अकाउंट खोले गए हैं. स्वयं मलिकार्जुन खरगे के क्षेत्र में 8 लाख से अधिक जनधन खाते खोले गए हैं. उन्होंने कहा कि एक और जहां हमने खाते खोले हैं वहीं जनता ने खरगे जी का खाता बंद कर दिया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम अपने आप को खपाएंगे, दिन रात मेहनत करेंगे लेकिन देश की जनता जनार्दन की एसप्रेशन को निराश नहीं होने देंगे. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आपके राज में एलपीजी के लिए कितनी दिक्कत होती थी, लोग सांसदों के पास एलपीजी कनेक्शन की सिफारिश लगाने आते थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने इस समस्या को खत्म किया, हमने 25 करोड़ से ज्यादा परिवारों के पास गैस कनेक्शन पहुंचाए हैं. प्रधानमंत्री ने सदन में कहा कि हम मक्खन पर नहीं पत्थर पर लकीर करने वाले लोग हैं.

(इनपुट-IANS)

Live Updates

  • 3:35 PM IST

    इनकी राजनीति, अर्थ नीति और समाज नीति वोटबैंक के आधार पर ही चलती थी, लेकिन हमने रेहड़ी-ठेले पटरी वालों की चिंता की. PM स्वनिधि और PM विकास योजना के जरिए हमने समाज के एक बड़े वर्ग का सामर्थ्य बढ़ाने का काम किया है.

  • 3:34 PM IST
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- इतिहास उठा कर देख लिजिए कि वे कौन सी पार्टी थी जिन्होंने आर्टिकल 356 का सबसे ज्यादा दुरुपयोग किया. 90 बार चुनी हुई सरकारों को गिरा दिया. एक प्रधानमंत्री ने आर्टिकल 356 का 50 बार उपयोग किया, उनका नाम है श्रीमती इंदिरा गांधी.
  • 3:06 PM IST
    अगर कांग्रेस ने नेक इरादे से आदिवासियों के लिए काम किया होता तो मुझे 21वीं सदी के तीसरे दशक में इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती
  • 3:05 PM IST
    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस की आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक नीतियां वोट बैंक की राजनीति पर आधारित हैं.
  • 2:59 PM IST

    कांग्रेस ने विकास के रास्ते में बाधाएं खड़ी की, भारत ने छह दशक गंवा दिए जबकि इस दौरान छोटे देशों ने प्रगति की.कांग्रेस केवल ‘प्रतीकवाद’ में शामिल रहती है, देश की समस्याओं के स्थायी हल के लिए उसने कभी प्रयास नहीं किया .

  • 2:58 PM IST

    हमने सैचुरेशन का रास्ता चुना अर्थात शत प्रतिशत लाभार्थी को लाभ पहुंचे. सरकार इस राह पर काम कर रही है.सैचुरेशन का मतलब होता भेदभाव की सारी गुंजाइश खत्म करना. यह तुष्टीकरण की आशंकाओं को खत्म कर देता है.

  • 2:58 PM IST
    110 ऐसे आकांक्षी जिले जहां बहुल संख्या आदिवासी की है उन्हें योजनाओं का सीधा लाभ मिला है. यहां के शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया गया.बजट में शेड्यूल ट्राइब कंपोनेंट फंड के तहत 2014 के पहले की तुलना में 5 गुना अधिक वृद्धि हुई है.
  • 2:57 PM IST
    मोदी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता हमारे देश के नागरिक थे इसलिए हमने 25 करोड़ से ज़्यादा परिवारों तक गैस कनेक्शन पहुंचाया. इसमें हमें नए इंफ्रास्ट्रक्चर और धन खर्च करना पड़ा. 18,000 से ज़्यादा गांव ऐसे थे जहां बिजली नहीं पहुंची थी. समयसीमा के साथ हमने 18,000 गांव में बिजली पहुंचाई.
  • 2:57 PM IST

    राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस को बार-बार देश नकार रही है लेकिन कांग्रेस और उसके साथी अपनी साजिशों से बाज़ नहीं आ रही है लेकिन जनता इसे देख रही है और उनको हर मौके पर सज़ा भी दे रही है.

  • 2:51 PM IST
    प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि केवल इरादा व्यक्त करने से काम नहीं चलता. गति, दिशा और विकास का परिणाम मायने रखता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 9, 2023 10:50 AM IST

Updated Date: February 9, 2023 3:46 PM IST