
गांधी परिवार पर PM मोदी का हमला- 'उनकी पीढ़ी के लोग नेहरू सरनेम रखने से डरते क्यों हैं, किस बात की शर्मिंदगी?
PM Modi Rajya Sabha Speech: पीएम मोदी ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि नेहरू सरनेम रखने से क्या शर्मिंदगी है? इतना बड़ा महान व्यक्ति आपको मंजूर नहीं, परिवार को मंजूर नहीं और हमारा हिसाब मांगते रहते हो.

PM Modi Rajya Sabha Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए सरकार की उपल्बधि गिनाने के साथ-साथ विपक्ष पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) और इंदिरा गांधी (Indiara Gandhi) का भी जिक्र किया.
Also Read:
- प्रधानमंत्री के भाषण के बीच लगे 'मोदी-अडानी भाई-भाई' के नारे, PM बोले- 'जितना कीचड़ उछालोगे, उतना ही कमल खिलेगा'
- Adani-Hindenburg Saga: अडानी समूह पर ‘हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट’ की जांच संबंधी याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा न्यायालय
- कांग्रेस सांसद का लोकसभा में नोटिस, पीएम की अदानी के साथ विदेश यात्राओं की मांगी जानकारी
गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैंने किसी अखबार में पढ़ा था, हाालंकि मैंने इसे वेरिफाई नहीं किया. अखबार की वह रिपोर्ट कह रही थी कि देश में करीब 600 योजनाएं सिर्फ गांधी-नेहरू परिवार के नाम पर है. पीएम ने कहा कि किसी कार्यक्रम में अगर नेहरू जी के नाम का उल्लेख नहीं हुआ था कुछ लोगों के बाल खड़े हो जाते हैं… उनका लहू एकदम गरम हो जाता है कि नेहरू जी का नाम क्यों नहीं लिया गया?
Some had problems with names of schemes of govt & Sanskrit words in the names. I read in a report that 600 govt schemes were in the Gandhi-Nehru family’s name…I don’t understand why people from their generation don’t keep Nehru as their surname, what’s the fear & shame?:PM Modi pic.twitter.com/Qd9bLP2Tu2
— ANI (@ANI) February 9, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि बहुत आश्चर्य होता है कि चलो भाई हमसे कभी छूट जाता होगा नेहरू जी का नाम… तो इसे हम ठीक भी कर लेंगे, क्योंकि वह देश के पहले प्रधानमंत्री थे. लेकिन मुझे यह समझ नहीं आता कि उनकी पीढ़ी का कोई व्यक्ति नेहरू सरनेम रखने से डरता क्यों है? नेहरू सरनेम रखने से क्या शर्मिंदगी है? इतना बड़ा महान व्यक्ति आपको मंजूर नहीं, परिवार को मंजूर नहीं और हमारा हिसाब मांगते रहते हो…पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को समझना होगा कि ये सदियों पुराना देश सामान्य मानवीय के पसीनों और पुरुषार्थ से बना देश है…जन-जन की पीढ़ियों की परंपरा से बना देश है. यह देश किसी परिवार की जागीर नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें