Top Recommended Stories

PM मोदी कुछ ही देर में देश को समर्पित करेंगे 450 KM लंबी कोच्चि-मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन

कोच्चि-मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना की पूरी लागत करीब 3000 करोड़ रुपए है और इसकी प्रति दिन 12 मिलियन मीट्रिक स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की परिवहन क्षमता है

Published: January 5, 2021 10:16 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

PM मोदी कुछ ही देर में देश को समर्पित करेंगे 450 KM लंबी कोच्चि-मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन

Kochi – Mangaluru Natural Gas Pipeline, PM Modi News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को कुछ ही देर में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 450 किलोमीटर लंबी कोच्चि-मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन देश को समर्पित करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को बयान जारी कर बताया था कि यह ‘एक देश, एक गैस ग्रिड’ के निर्माण में महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी. 450 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन का निर्माण गेल (भारत) लिमिटेड ने किया है. पीएम मोदी आज मंगलवार को 11 बजे वीडियो कॉन्‍फेंसिंग के जरिए कोच्चि-मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन (Kochi – Mangaluru Natural Gas Pipeline) का उद्ध्घाटन करेंगे.

You may like to read

पीएम मोदी ने सोमवार की रात ट्वीट करके बताया कि कल 5 जनवरी भारत के #UrjaAatmanirbharta की चाह में एक ऐतिहासिक दिन है! सुबह 11 बजे, कोच्चि – मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन देश को समर्पित किया जाएगा. यह एक भविष्यवादी परियोजना है जो कई लोगों को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगी.

पीएमओ ने बताया कि इसके पास प्रति दिन 12 मिलियन मीट्रिक स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की परिवहन क्षमता है और यह कोच्चि में तरलीकृत प्राकृति गैस टर्मिनल से मंगलुरू तक प्राकृतिक गैस ले जाएगा. यह एर्णाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जिलों से गुजरेगा. परियोजना की पूरी लागत करीब 3000 करोड़ रुपए है और इसके निर्माण से 12 लाख श्रम दिवस रोजगार का सृजन हुआ.

पाइपलाइन से पर्यावरण हितैषी और सस्ता ईंधन घरों में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) के रूप में मिलेगा और परिवहन क्षेत्र को कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) मिलेगी.


बयान में बताया गया कि यह पाइपलाइन जिन जिलों से गुजरेगी वहां व्यावसायिक एवं औद्योगिक इकाइयों को प्राकृतिक गैस मिलेगी. बयान में कहा गया कि स्वच्छ ईंधन के उपभोग से वायु प्रदूषण कम होगा जिससे वायु की गुणवत्ता में सुधार आएगा.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>