
कोरोना के मामलों में तेजी और चौथी लहर की आशंकाओं के बीच मुख्यमंत्रियों संग PM मोदी की बैठक आज, लिये जा सकते हैं कुछ अहम फैसले
देश में चौथी लहर की आशंकाओं (Fourth Covid Wave) और कोरोना के मामलों में आई तेजी के बीच मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज वर्चुअल माध्यम से बैठक करेंगे.

देश के कुछ हिस्सों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्रियों संग वर्चुअल बैठक (PM CM Meeting) करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि 27 अप्रैल को 12 बजे दिन में कोविड-19 की स्थिति पर समीक्षा के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ विमर्श करेंगे. बैठक के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर एक प्रस्तुति भी देंगे. बैठक में कुछ अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं. मालूम हो कि चौथी लहर की आशंकाओं के बीच देश की राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, यूपी समेत कई राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी आई है. कोरोना के मामलों में तेजी आने के बाद कई शहरों में मास्क को एक बार फिर अनिवार्य किया गया है.
Also Read:
At 12 noon tomorrow, 27th April, will be interacting with state Chief Ministers to review the COVID-19 situation.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 26, 2022
‘देशवासियों से सतर्क रहने और मास्क पहनने का अनुरोध’
इससे पहले बीते रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से सतर्क रहने और मास्क पहनने, उचित दूरी का पालन करने और लगातार हाथ धोने जैसे बचाव के सभी उपायों का पालन करने का आग्रह किया. आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की ताजा कड़ी में प्रधानमंत्री ने कहा था कि आने वाले दिनों में ईद, अक्षय तृतीया, भगवान परशुराम की जयंती और वैशाख बुद्ध पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाएगा. ये सभी त्योहार संयम, पवित्रता, दान और सद्भाव पर बल देते हैं और आप सभी को मैं इसकी अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि इन पर्वों को खूब उल्लास और सौहार्द के साथ मनाइए, लेकिन इन सबके बीच सभी को कोरोना से भी सतर्क रहना है.’
मंगलवार को 2483 नए मामले
इससे पहले रविवार को पीएम मोदी कोविड संक्रमण के मामलों के मद्देनजर देशवासियों से सतर्क रहने और मास्क पहनने, उचित दूरी का पालन करने और लगातार हाथ धोने जैसे बचाव के सभी उपायों का पालन करने का आग्रह किया था. बता दें कि देश में मंगलवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,483 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,30,62,569 हो गया. भारत में फिलहाल 15,636 एक्टिव मरीज हैं.
देश की 86% वयस्क आबादी को टीके की दोनों खुराक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि देश की 86 फीसदी से अधिक वयस्क आबादी को कोविड-रोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं. इसके साथ ही देश में अब तक टीके की 188 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं. भारत में मंगलवार शाम तक कोविड-रोधी टीके की 19,67,717 खुराक दी गईं. वहीं, शाम तक 18-59 आयुवर्ग के 46,044 से अधिक लाभार्थियों को एहतियाती खुराकें (बूस्टर डोज) दी गईं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक इस आयु वर्ग में कुल 5,15,290 लाभार्थियों को टीके की एहतियाती खुराकें दी जा चुकी हैं. मांडविया ने ट्वीट कर कहा कि अब देश की 86 फीसदी से अधिक वयस्क आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।
भारत ने 10 अप्रैल को निजी टीकाकरण केंद्रों से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीकों की एहतियाती खुराक देना शुरू किया था. 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग, जिन्हें टीकों की दूसरी खुराक लिए नौ महीने पूरे हो चुके हैं, वे एहतियाती खुराक लेने के पात्र हैं. महामारी के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण अभियान पिछले साल 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में टीका लगाया गया था. अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का टीकाकरण पिछले साल दो फरवरी से शुरू हुआ था.
(इनपुट: ANI, भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें