चाणक्य, रबीन्द्रनाथ टैगोर से लेकर आतंक और अफगानिस्तान तक... PM मोदी की UN में ये 10 मुख्य बातें

पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में कई अहम मुद्दों पर बात की.

Published: September 25, 2021 7:09 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

चाणक्य, रबीन्द्रनाथ टैगोर से लेकर आतंक और अफगानिस्तान तक... PM मोदी की UN में ये 10 मुख्य बातें
PM Modi, speaking at the 76th session UNGA, said that he represents a country that is known as the 'mother of democracy.'

PM Modi UNGA Address Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly Shortly) के 76वें सत्र को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बात की. न सिर्फ बात की, बल्कि यूएन सहित दुनिया को एक सन्देश भी दिया. पीएम मोदी ने अपने भाषण में चाणक्य, रबीन्द्रनाथ टैगोर का जिक्र किया. वहीं, अफ़ग़ानिस्तान और आतंकवाद को लेकर बिना नाम लिए ही पाकिस्तान और चीन पर हमला भी किया.

बता दें कि पिछले वर्ष महासभा का सत्र कोविड-19 महामारी के कारण डिजिटल तरीके से आयोजित किया गया था. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में पहली द्विपक्षीय मुलाकात करने और शुक्रवार को पहले प्रत्यक्ष क्वाड सम्मेलन में शामिल होने के बाद पीएम मोदी न्यूयॉर्क पहुंचे थे. महासभा में संबोधन के बाद मोदी भारत के लिए रवाना हो जाएंगे. पीएम मोदी ने मुख्य बातें कहीं.

1. पीएम मोदी ने कहा कि क्लाइमेट चेंज पर भारत ने काफी काम किया है. भारत विकास करता है तो दुनिया विकास करती है.
2. दुनिया में चरमपंथ का खतरा बढ़ रहा है. कई देशों को भी आतंकवाद से भी खतरा है. जो आतंकवाद का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें खतरा है.
3. आतंकवाद का इस्तेमाल राजनीतिक हथियार के तौर पर किया जा रहा है. आतंकवाद को टूल बनाया जा सकता है.
4. अफ़ग़ानिस्तान की जनता, महिलाओं और बच्चों, अल्पसंख्यकों को खतरा है. उनकी मदद का कर्त्तव्य निभाना होगा. विश्व समुदाय को आवाज़ उठानी होगी.
5. अफ़ग़ानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंक के लिए न हो.
6. पीएम मोदी ने चाणक्य का जिक्र करते हुए कहा कि चाणक्य का कहना था कि यदि समय से कोई कार्य न किया जाये तो वो अधूरा कार्य ही मुसीबत बन जाता है.
7. पीएम मोदी ने रबिन्द्रनाथ टैगोर के एक सन्देश का भी उदहारण दिया.
8. पीएम मोदी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को अपनी विश्वसनीयता और ताकत बढ़ानी होगी.
9. दुनिया के कई हिस्सों में प्रॉक्सी वॉर है.
10. भारत ने कोरोना का डटकर सामना किया. और दुनिया के कई देशों की मदद भी की.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.