Top Recommended Stories

NCW Foundation Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय महिला आयोग स्थापना दिवस कार्यक्रम पर संबोधित करेंगे

NCW Foundation Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW)स्थापना दिवस के मौके पर आज एक कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करेंगे.

Updated: January 31, 2022 7:18 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Nitesh Srivastava

NCW Foundation Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय महिला आयोग स्थापना दिवस कार्यक्रम पर संबोधित करेंगे

NCW Foundation Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW)स्थापना दिवस के मौके पर आज एक कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करेंगे. इस साल की स्थापना दिवस थीम ‘शी द चेंज मेकर’ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आज शाम 4.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 30वें राष्ट्रीय महिला आयोग के स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम का विषय ‘शी द चेंज मेकर’ है, जिसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों का को सामने लाना है.

Also Read:

इस कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग, राज्य सरकारों के महिला और बाल विकास विभाग, विश्वविद्यालय और कॉलेज के संकाय सदस्य और छात्र, स्वैच्छिक संगठन, महिला उद्यमी और व्यावसायिक संघ हिस्सा लेंगे.

राष्ट्रीय महिला आयोग की स्थापना महिलाओं के लिए संवैधानिक और कानूनी सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने, उपचारात्मक विधायी उपायों की सिफारिश करने, शिकायतों के निवारण की सुविधा और सभी नीतियों पर सरकार को सलाह देने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम, 1990 के तहत जनवरी 1992 में एक वैधानिक निकाय के रूप में की गई थी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2022 7:12 AM IST

Updated Date: January 31, 2022 7:18 AM IST