
PM मोदी तमिलनाडु में 11 नए मेडिकल कॉलेजों समेत CICTC के नए कैम्पस का कल VC के जरिए करेंगे उद्घाटन
पीएम नरेंद्र मोदी VC के माध्यम से बुधवार को तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों और चेन्नई में केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान के नए कैम्पस का उद्घाटन करेंगे. देश में मेडिकल मेडिकल कॉलेज की संख्या 387 से बढ़कर 596 हो गई है

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कल बुधवार को तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों और चेन्नई में केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बुधवार को उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने जानकारी दी कि ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 12 जनवरी को शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों और चेन्नई में केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे.
Also Read:
- Noida Investment Proposal: नोएडा को दो महीनों में मिले 5.86 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव, सृजित होंगे 18.46 लाख रोजगार
- अक्षय कुमार ने फिल्मों को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी गई सलाह के लिए पीएम मोदी की प्रशंसा की, कही ये बात
- बजट का आकार बढ़ाए और सब्सिडी में कमी करे सरकार, तभी राजकोषीय घाटा हो सकता है कम: अर्थशास्त्री
पीएमओ ने एक बयान में कहा कि नए मेडिकल कॉलेज लगभग 4,000 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनाए जा रहे हैं, जिनमें से लगभग 2,145 करोड़ रुपए केंद्र सरकार और बाकी तमिलनाडु सरकार द्वारा प्रदान किए गए हैं.
Tamil Nadu | The new medical colleges are being established at an estimated cost of about Rs 4000 crore, out of which around Rs 2145 crore has been provided by the Union government and rest by the Tamil Nadu government: Prime Minister’s Office
— ANI (@ANI) January 10, 2022
उसने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 12 जनवरी को शाम चार बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों और चेन्नई में केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे.
जिन जिलों में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं उनमें विरुधुनगर, नमक्कल, नीलगिरी, तिरुपुर, तिरुवल्लूर, नागपट्टिनम, डिंडीगुल, कल्लाकुरिची, अरियालुर, रामनाथपुरम और कृष्णागिरी हैं.
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, तमिलनाडु में लगभग 4,000 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं, जिसमें से लगभग 2,145 करोड़ रुपए केंद्र सरकार और बाकी तमिलनाडु सरकार द्वारा दिए गए हैं.
PM Narendra Modi will inaugurate the new campus of Central Institute of Classical Tamil, Chennai, on 12th January, video conferencing: PMO pic.twitter.com/wNbJHUXPnl
— ANI (@ANI) January 11, 2022
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, पिछले 7 वर्षों में MBBS सीटों में 79.6% की वृद्धि हुई है, PG की सीटों में 80.7% की वृद्धि हुई है और देश में कुल मेडिकल सीटों की संख्या में 80% की वृद्धि हुई है. साथ ही मेडिकल कॉलेज 387 से बढ़कर 596 हो गए हैं.
पीएमओ ने कहा कि सीआईसीटी के नए परिसर के लिए पूरी तरह से धन केंद्र सरकार ने मुहैया कराया है और इसकी लागत 24 करोड़ रुपए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को चेन्नई के सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ क्लासिकल के नए कैंपस का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें