Top Recommended Stories

live

PM Modi in Assam: PM आवास योजना हमारे लिए कृपा नहीं, गरीबों के सपनों के महल बनाने की योजना है

PM Narendra Modi Assam Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम दौरे पर हैं. पीएम मोदी गुरुवार सुबह असम के दीफू, कार्बी अलॉन्ग जिले में पहुंचे. यहां वह शांति, सद्भाव और विकास रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली में उनके साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सर्मा भी मौजूद हैं.

Updated: April 28, 2022 12:49 PM IST

By Digpal Singh

'Sabka Sath, Sabka Vikas Aur Sabka Prayas' The Mantra Of Our Double Engine Govt: PM Modi In Assam LIVE
'Sabka Sath, Sabka Vikas Aur Sabka Prayas' The Mantra Of Our Double Engine Govt: PM Modi In Assam LIVE

PM Narendra Modi Assam Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम दौरे पर हैं. पीएम मोदी गुरुवार सुबह असम के दीफू, कार्बी अलॉन्ग जिले में पहुंचे. यहां वह शांति, सद्भाव और विकास रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस रैली में उनके साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सर्मा भी मौजूद हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्बी आंगलोंग में मांजा पशु चिकित्सा महाविद्यालय, वेस्ट कार्बी आंगलोंग कृषि महाविद्यालय, अम्पानी वेस्ट कार्बी आंगलोंग गवर्नमेंट कॉलेज सहित कई योजनाओं की आधारशिला रखी.

Also Read:

प्रधानमंत्री मोदी यहां 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनने वाली कई परियोजनाओं की सौगात देने के लिए पहुंचे हैं. इस संबंध में पीएमओ ने जानकारी दी कि पीएम नरेंद्र मोदी असम दौरे के दौरान डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज जाएंगे. पीएम वहां नवनिर्मित डिब्रूगढ़ कैंसर अस्पताल सहित 6 अन्य कैंसर अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे. यही नहीं अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी कुल 7 नए कैंसर अस्पतालों की आधारशिला भी रखेंगे.

Live Updates

  • 12:10 PM IST

  • 12:00 PM IST

    हाल ही में असम के 23 जिलों से AFSPA हटाया गया है. हमने बेहतर कानून-व्यवस्था को देखते हुए उत्तर-पूर्व के कई इलाकों से AFSPA हटाया है – पीएम मोदी

  • 11:59 AM IST
    आज सीमा से जुड़े मामलों को सुलझाने के लिए सबका साथ, सबका विकास मूल मंत्र के साथ काम हो रहा है. असम और मेघालय में हाल ही में हुआ समझौता अन्य को भी प्रेरित करेगा – पीएम मोदी
  • 11:57 AM IST

    केंद्र सरकार का यह प्रयास रहा है कि आदिवासी संस्कृति और साहित्य को संजोया जाए – पीएम मोदी

  • 11:54 AM IST

    हमारे लिए प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार की कृपा नहीं, बल्कि गरीब के सपनों का महल बनाने की योजना है – पीएम मोदी

  • 11:53 AM IST

    साथियों आप भलीभांति जानते है कि मैंने आपकी समस्याओं को आपके ही परिवार के सदस्य के रूप में मैंने हर मुसीबत को समझने की कोशिश की है. जब परिवार के सदस्य के रूप हम सब एक परिवार की तरह समाधान खोजते हैं तो उसमें एक संवेदनशीलता होती है दर्द और पीड़ा का एहसास होता है – PM मोदी

  • 11:51 AM IST

    सरकार सेवाभाव से काम कर रही है – पीएम मोदी

  • 11:50 AM IST

    आज पूरे देश में हिंसा, अराजकता का समाधान किया जा रहा है, कभी इस क्षेत्र की चर्चा होती थी तो बम और गोलियों की आवाज सुनाई देती थी. पिछले वर्ष सितंबर में कार्बी आंगलॉन्ग के अनेक संगठन शांति और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने का कदम उठा चुके हैं, कार्बी समझौते से इस पूरे क्षेत्र में शांति बढ़ी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 11:50 AM IST

    AFSPA कई क्षेत्रों से हटा दिया गया है – पीएम मोदी

  • 11:49 AM IST

    युवा हथियार डाल रहे हैं, इस पूरे क्षेत्र में हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं – पीएम मोदी

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.