
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
PM Narendra Modi Assam Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम दौरे पर हैं. पीएम मोदी गुरुवार सुबह असम के दीफू, कार्बी अलॉन्ग जिले में पहुंचे. यहां वह शांति, सद्भाव और विकास रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस रैली में उनके साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सर्मा भी मौजूद हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्बी आंगलोंग में मांजा पशु चिकित्सा महाविद्यालय, वेस्ट कार्बी आंगलोंग कृषि महाविद्यालय, अम्पानी वेस्ट कार्बी आंगलोंग गवर्नमेंट कॉलेज सहित कई योजनाओं की आधारशिला रखी.
प्रधानमंत्री मोदी यहां 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनने वाली कई परियोजनाओं की सौगात देने के लिए पहुंचे हैं. इस संबंध में पीएमओ ने जानकारी दी कि पीएम नरेंद्र मोदी असम दौरे के दौरान डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज जाएंगे. पीएम वहां नवनिर्मित डिब्रूगढ़ कैंसर अस्पताल सहित 6 अन्य कैंसर अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे. यही नहीं अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी कुल 7 नए कैंसर अस्पतालों की आधारशिला भी रखेंगे.
#WATCH असम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'शांति, एकता और विकास रैली' में शामिल होने के लिए कार्बी आंगलोंग ज़िले के दीफू पहुंचे। pic.twitter.com/soYv1lKcrH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2022
बीते 8 साल में नॉर्थ ईस्ट में हिंसा की घटना में 75% की कमी आई है। यही कारण है कि पहले त्रिपुरा और फिर मेघालय से AFSPA को हटाया गया। स्थितियों में सुधार न होने के कारण पहले की सरकारें इसे बार-बार आगे बढ़ा रही थी। आज असम के 23 ज़िलों से AFSPA हटाई गई है: असम में PM pic.twitter.com/VYkx2t9sI3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2022
हाल ही में असम के 23 जिलों से AFSPA हटाया गया है. हमने बेहतर कानून-व्यवस्था को देखते हुए उत्तर-पूर्व के कई इलाकों से AFSPA हटाया है – पीएम मोदी
केंद्र सरकार का यह प्रयास रहा है कि आदिवासी संस्कृति और साहित्य को संजोया जाए – पीएम मोदी
हमारे लिए प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार की कृपा नहीं, बल्कि गरीब के सपनों का महल बनाने की योजना है – पीएम मोदी
साथियों आप भलीभांति जानते है कि मैंने आपकी समस्याओं को आपके ही परिवार के सदस्य के रूप में मैंने हर मुसीबत को समझने की कोशिश की है. जब परिवार के सदस्य के रूप हम सब एक परिवार की तरह समाधान खोजते हैं तो उसमें एक संवेदनशीलता होती है दर्द और पीड़ा का एहसास होता है – PM मोदी
सरकार सेवाभाव से काम कर रही है – पीएम मोदी
आज पूरे देश में हिंसा, अराजकता का समाधान किया जा रहा है, कभी इस क्षेत्र की चर्चा होती थी तो बम और गोलियों की आवाज सुनाई देती थी. पिछले वर्ष सितंबर में कार्बी आंगलॉन्ग के अनेक संगठन शांति और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने का कदम उठा चुके हैं, कार्बी समझौते से इस पूरे क्षेत्र में शांति बढ़ी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
AFSPA कई क्षेत्रों से हटा दिया गया है – पीएम मोदी
युवा हथियार डाल रहे हैं, इस पूरे क्षेत्र में हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं – पीएम मोदी
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें