Top Recommended Stories

बड़ा फैसला: रूस से लड़ रहे यूक्रेन की मदद करेगा भारत, पीएम ने कहा- राहत सामग्री भेजेंगे

पीएम मोदी ने यूक्रेन संकट पर हुई मीटिंग में कहा कि राष्ट्रों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने के महत्व पर जोर दिया. और कहा कि हिंसा दुखद है. बातचीत होनी चाहिए.

Updated: February 28, 2022 10:56 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

President Volodymyr zelensky
पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की

नई दिल्ली: यूक्रेन पर रूस लगातार आक्रमण कर रहा है. राजधानी कीव पर लगातार हमले हो रहे हैं. इस बीच भारत की ओर से यूक्रेन के लिए बड़ा ऐलान किया गया है. भारत अब यूक्रेन को मदद करने जा रहा है. भारत की तरफ से यूक्रेन को मानवीय मदद भेजी जाएगी. पीएम मोदी ने कहा कि यूक्रेन को उसकी सीमाओं पर मानवीय संकट से निपटने के लिए राहत सामग्री की पहली खेप मंगलवार को भेजी जाएगी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने यूक्रेन में जारी हिंसा और मानवीय संकट पर भी दुःख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने बातचीत की वापसी की आवश्यकता को दोहराया. पीएम मोदी ने राष्ट्रों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने के महत्व पर भी जोर दिया.

Also Read:

वहीं, पीएम मोदी ने स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय में अगले कुछ दिनों में भारतीय नागरिकों के निकासी प्रयासों की निगरानी के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके विशेष दूत के रूप में तैनात करने के बारे में भी सूचित किया.

पीएम मोदी ने भारतीय नागरिकों को बिना वीजा के रोमानिया में प्रवेश करने और भारत से विशेष निकासी उड़ानों की अनुमति देने में रोमानिया के कदम की सराहना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूक्रेन में सभी भारतीय सुरक्षित हैं, यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार की पूरी मशीनरी चौबीस घंटे काम कर रही है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 28, 2022 10:54 PM IST

Updated Date: February 28, 2022 10:56 PM IST