Top Recommended Stories

पीएम नरेंद्र मोदी आज रायसीना डायलॉग का करेंगे उद्घाटन, 90 देशों के प्रतिनिधि होंगे इसमें शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में रायसीना डायलॉग कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि इस कार्यक्रम की शुरुआत साल 2016 में हुई थी. इस बार आयोजित होने वाला यह 7वां कार्यक्रम होगा, जिसमें कई देशों और संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे.

Updated: April 25, 2022 7:09 AM IST

By Avinash Rai

पीएम नरेंद्र मोदी आज रायसीना डायलॉग का करेंगे उद्घाटन, 90 देशों के प्रतिनिधि होंगे इसमें शामिल

Raisina Dialogue 2022: साल 2016 में शुरू हुए रायसीना डायलॉग विचार और विमर्श का एक महत्वपूर्ण मंच बन चुका है. यह भारत की कूटनीति ही नहीं बल्कि वैश्विक कूटनीति के विशेषज्ञों, शोधार्थियों और राजनेताओं को भी एक मंच पर लाने का काम कर रहा है. पिछले 2 वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल तरीके किया गया था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 25 अप्रैल को रायसीना डायलॉग कार्यक्रम का उद्घाटन करने वाले हैं. इस मंच के माध्यम से दुनियाभर के दिग्गज दुनिया के समक्ष मौजूदा चुनौतियों पर विचार विमर्श करेंगे.

Also Read:

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी 25 अप्रैल को इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने वाले हैं. इस कार्यक्रम में दुनियाभर के 90 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे जिसमें 25 देशों को वरिष्ठ मंत्री शामिल रहेंगे. विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन की तरफ से आयोजित इस मंच पर सिर्फ दिग्गज देशों की सरकारों के ही नहीं बल्कि संयुक्त राष्ट्र, विश्व बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष जैसी संस्थानों के लोग भी भाग लेंगे.

क्या रहेगा थीम

रायसीना डायलॉग का इस वर्ष का थीम टेरा नोवा: इंपैसंड, इंपसेंट और इंपेरिल्ड रहेगा. बता दें कि धरती का सबसे पुराना नाम टेरा नोवा है और इस नाम के थीम के पीछे का उद्देश्य है कि धरती को नए नजरिए से देखा जाए. विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस थीम के पीछे 6 प्रमुख विषय हैं जिसके इर्द गिर्द इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्रित रहेगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 25, 2022 7:09 AM IST

Updated Date: April 25, 2022 7:09 AM IST