Top Recommended Stories

PM Narendra Modi Inaugurates 76 Multi Storeyed Flats: 188 करोड़ रुपये में सांसदों के लिए बने 76 फ्लैट, 30 करोड़ रुपये बचाया गया

PM Narendra Modi Inaugurates 76 Multi Storeyed Flats: राजधानी दिल्ली में पॉश इलाके में सांसदों के लिए 76 फ्लैट बनाए गए हैं.

Published: November 23, 2020 12:04 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Santosh Singh

PM Narendra Modi Inaugurates 76 Multi Storeyed Flats: 188 करोड़ रुपये में सांसदों के लिए बने 76 फ्लैट, 30 करोड़ रुपये बचाया गया

PM Narendra Modi Inaugurates New 76 Multi Storeyed Flats: राजधानी दिल्ली में पॉश इलाके में सांसदों के लिए 76 फ्लैट बनाए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजधानी दिल्ली में संसद सदस्यों के लिए डॉ. बीडी मार्ग पर बनाए गए बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया. वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस उद्घाटन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और संसद की आवास समिति के अध्यक्ष सी आर पाटिल भी शामिल हुए. बिरला ने 2017 में इस परियोजना का शिलान्यास किया गया था.

बिरला ने बताया कि इसके निर्माण में 27 माह लगे और इसमें कुल लागत 188 करोड रुपये की आई. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में अनुमानित लागत से 30 करोड़ की बचत की गई.

You may like to read

उन्होंने कहा कि लोकसभा के गठन के बाद सांसदों के आवास की अक्सर दिक्कतें आया करती थी और उन्हें होटलों में ठहराया जाता था जिससे सरकार पर आर्थिक बोझ भी पड़ता था. उन्होंने उम्मीद जताई कि 18 वीं लोकसभा की जब शुरुआत होगी तो किसी भी सांसद को होटल में ठहरने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

लोकसभा सचिवालय के मुताबिक 80 वर्ष से अधिक पुराने आठ बंगलों के स्थान पर 76 फ्लैटों का निर्माण किया गया है. कोविड-19 के संक्रमण के बावजूद इन फ्लैटों का निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर किया गया और इनके निर्माण में स्वीकृत लागत से करीब 14 प्रतिशत बचत की गई है.

इन फ्लैटों के निर्माण में कई हरित निर्माण तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है. इनमें राख और मलबे से बनी इटें, ताप की रोकथाम के लिए डबल गेज्ड विंडो और ऊर्जा की दृष्टि से किफायती एलईडी लाइट फिटिंग्स, बिजली की कम खपत के लिए वी आर वी प्रणाली, वर्षा जल संरक्षण प्रणाली और रूफ टॉप सोलर प्लांट शामिल हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.