Top Recommended Stories

Budget 2023: पीएम मोदी ने बजट को बताया ऐतिहासिक, कहा- हर वर्ग का सपना होगा पूरा

Budget 2023:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) और उनकी टीम को इस ऐतिहासिक बजट के लिए बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि बजट से हर वर्ग का सपना पूरा होगा.

Updated: February 1, 2023 2:40 PM IST

By Parinay Kumar

PM Modi On Budget 2023
PM Modi On Budget 2023

Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की तरफ से बजट पेश किये जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपना संबोधन दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को इस ऐतिहासिक बजट के लिए बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे हर वर्ग का सपना पूरा होगा.

Also Read:

उन्होंने कहा कि अमृत काल (Amrit Kaal) का पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा. ये बजट वंचितों को वरीयता देता है. ये बजट आज की आकांक्षी समाज, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग सभी के सपनों को पूरा करेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘अमृत काल का पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा. ये बजट वंचितों को वरीयता देता है. ये बजट आज की आकांक्षी समाज, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग सभी के सपनों को पूरा करेगा.

पीएम मोदी ने कहा कि, ‘देश इस बजट में पहली बार अनेक प्रोत्साहन योजना लेकर आई है. ऐसे लोगों के लिए ट्रेनिंग, टेक्नोलॉजी, क्रेडिट और मार्केट सपोर्ट की व्यवस्था की गई है. पीएम-विकास से हमारे करोड़ों विश्वकर्माओं के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आएगा. उन्होंने कहा कि गांव से लेकर शहर तक में रहने वाली हमारी महिलाओं के जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं, उन्हें अब और ताकत के साथ आगे बढ़ाया जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 1, 2023 2:18 PM IST

Updated Date: February 1, 2023 2:40 PM IST