Top Recommended Stories

राज्यसभा से रिटायर हो रहे 72 सांसद, पीएम नरेंद्र मोदी बोले- लौट कर फिर आना

इस सदन के सदस्य के रूप में प्राप्त अनुभवों को चारों दिशाओं में ले जाना चाहिए. उन्होमने कहा कि हमारे राज्यसभा सदस्यों के पास बहुत अनुभव है. हम रियाटर हो रहे सदस्यों से कहेंगे कि आप फिर से इस सदन में आओ.

Published: March 31, 2022 12:40 PM IST

By Avinash Rai

covid, coronavirus, fourth covid wave, covid fourth wave, india covid wave, india, pm modi covid review meeting, pm modi covid meeting, india lockdown restrictions, india lockdown, coronavirus cases india, covid cases, covid fourth wave india, india covid cases, delhi, mumbai, delhi covid cases, pune, chennai, bangalore, bengaluru, maharashtra, uttar pradesh

नई दिल्ली: गुरुवार के दिन सदन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 72 सेवानिवृत सदस्यों की विदाई के मौके पर उन्हें शुभकामनाएं दी और उन्हें वापस संसद में लौट कर आने को कहा. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमने इस संसद में लंबा समय बिताया है. इस सदन ने हमारे जीवन में बहुत योगदान दिया है. इस सदन के सदस्य के रूप में प्राप्त अनुभवों को चारों दिशाओं में ले जाना चाहिए. उन्होमने कहा कि हमारे राज्यसभा सदस्यों के पास बहुत अनुभव है. हम रियाटर हो रहे सदस्यों से कहेंगे कि आप फिर से इस सदन में आओ.

Also Read:

कौन कौन हो रहा रिटायर
बता दें कि 72 राज्यसभा सांसद रिटायर हो रहे हैं. इसमें कपिल सिब्बल, निर्मला सीतारमण, सुब्रमण्यम स्वामी, संजय राउत, पी चिदंबरम, पीयूष गोयल, रूप गांगुली, जयराम रमेश समेत कई नेता शामिल हैं. हालांकि इस बीच निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल का दोबारा चुना जाना तय है. बता दें कि साल

पीएम मोदी बोले- लौट कर फिर आना
पीएम नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में सांसदों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि अनुभव से जो प्राप्त हुआ होता है, उसमें समस्याओं के समाधान के लिए उपाय सरल होते हैं. अनुभव का अपना अलग ही महत्व होता है. जब ऐसे अनुभवी साथी सदन से जाते हैं तो सदन व राष्ट्र को बहुत बड़ी कमी होती है. उन्होंने रिटायर हो रहे सांसदों के लिए कहा कि आप बड़े मंचों पर जाकर आजादी के अमृत महोत्सव के पर्व को माध्यम हनाकर प्रेरित करने में योगदान कर सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.