Top Recommended Stories

कोरोना के मामलों ने पकड़ी रफ्तार: बुधवार को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी

बैठक बुधवार 17 मार्च को दोपहर 12.30 बजे होगी.

Published: March 15, 2021 10:58 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Amit Kumar

Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi (File Photo)

PM Narendra Modi to Hold Meet With All CMs प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक वृद्धि पर चर्चा के लिए सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. बैठक बुधवार 17 मार्च को दोपहर 12.30 बजे होगी.

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के उपायों का पालन करने में लापरवाही के कारण संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. हर्षवर्धन ने कहा कि 80 फीसदी से ज्यादा मामले कुछ राज्य से हैं. मंत्री ने जोर दिया कि मास्क लगाने और एक-दूसरे से दूरी बनाने जैसे उचित कोविड व्यवहार का पालन किया जाए. इसका पालन टीके की उपलब्धता होने के बावजूद किया जाए.

You may like to read

महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में कोविड-19 के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है और 78.41 फीसदी नए मामले इन पांच राज्यों से हैं. यह जानकारी सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुल 26,291 नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र में सर्वाधिक 16,620 नए मामले आए (रोजाना नए मामलों का 63.21 फीसदी). केरल में 1792 जबकि पंजाब में 1492 नए मामले सामने आए हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.