
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री मोदी की अहम बैठक बुधवार को, कोविड की मौजूदा स्थिति पर चर्चा
PM Modi On Coronavirus: बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और उनके संबंधित मंत्रालयों के अधिकारियों के शामिल होने की संभावना है.

PM Modi On Coronavirus: देश के कुछ शहरों में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद एक बार फिर पाबंदियां वापस आने लगीं (Covid Restriction Return) हैं. कोविड के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कोविड की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और उनके संबंधित मंत्रालयों के अधिकारियों के शामिल होने की संभावना है.
Also Read:
A meeting to discuss the Covid situation in the country has been convened at 12 pm on Wednesday, April 27 via video conferencing. The meeting will be chaired by Prime Minister Narendra Modi: Official Sources
(File Pic) pic.twitter.com/gTWsfjV0kF — ANI (@ANI) April 24, 2022
सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण COVID की वर्तमान स्थिति, टीकाकरण की सीमा, विशेष रूप से बूस्टर ड्राइव की जानकारी देंगे. मालूम हो कि कोविड के मामलों में वृद्धि के बीच, कुछ शहरों में मास्क पहनना एक बार फिर अनिवार्य कर दिया गया है.
उधर, रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,593 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 44 लोगों की मौत भी हुई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गयी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 15,873. जानकारी के अनुसार भारत में अब तक 187.65 करोड़ वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं. नये मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,30,57,545 हो गई, जबकि 44 मरीजों के जान गंवाने से मृतक संख्या 5,22,193 पर पहुंच गई है.
(इनपुट: ANI)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें