
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
PM Narendra Modi US Visit 2014-2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन (Joe Biden) और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) से मुलाकात की. बता दें कि अमेरिका में नए सरकार के गठन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा है. इससे पहले पीएम मोदी बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप के शासनकाल में अमेरिका की यात्रा कर चुके हैं. बता दें कि बराक ओबामा और नरेंद्र मोदी की दोस्ती व करीबी रिश्ते की चर्चा दुनियाभर में है. हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती है. इससे पहले प्रधानमंत्री पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हाउडी मोदी कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम ने दुनियाभर में चर्चा बंटोरा. अब हम आपको पीएम नरेंद्र मोदी के साल 2014 से लेकर अबतक की 7 यात्राओं के बारे में बताने वाले हैं.
साल 2021 (सातवां दौरा)
साल 2019 के बाद कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद विदेश यात्राओं पर रोक लगा दी गई थी. जिसके बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी साल 2021 में अमेरिकी दौरे पर पहुंचे हैं. पीएम मोदी की विदेश यात्रा QUAD की मीटिंग पर आधारित है. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की है. इस दौरान द्विपक्षीय समझौतों पर बात बनने की संभावना जताई जा रही है.
साल 2019: (छठवां दौरा/हाउडी मोदी कार्यक्रम)
साल 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिकी यात्रा पर गए थे. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हाउडी मोदी जैसे विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. हालांकि यह वह समय था जब अमेरिका में राष्ट्रपित चुनाव के लिए प्रचार जारी था. इस दौरान प्रवासी भारतीयों को पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया और ट्रंप के साथ पीएम ने स्टेडियम का चक्कर भी लगाया.
साल 2017: (मोदी और ट्रंप की पहली मुलाकात)
साल 2017 में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पीएम नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की. इस दौारन व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी के लिए डिनर का आयोजन भी किया. इस दौरे से भारत को काफी फायदा. इस दौरे का नतीजा था कि सैयद सलाहुद्दीन को अमेरिका ने वैश्विक आतंकी की लिस्ट में शामिल कर दिया था.
साल 2016: ( अमेरिकी दौरा)
इस वर्ष पीएम मोदी ने दो बार अमेरिका की यात्रा की थी. मार्च महीने में परमाणु सुरक्षा समिट के लिए वे अमेरिका गए थे. वहीं जून महीने में वे अमेरिकी संसद के संयुक्त संदम को संबोधित करने गए थे. पीएम मोदी देश के ऐसे 5वें प्रधानमंत्री बने जिन्हें संयुक्त सदन में लोगों को संबोधित करने का मौका मिला.
साल 2015 की यात्रा
इस वर्ष पीएम नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित करने के लिए अमेरिका गए थे. इस दौरान उन्होंने कई प्रमुक टेक कंपनियों के प्रमुखों से मुलाकात की थी. टेस्ला, फेसबुक, गूगल जैसी कंपनियों का भी उन्होंने दौरा किया था.
साल 2014: (प्रधानमंत्री की पहली यात्रा)
साल 2014 में जब देश में प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को चुना गया इसके बाद सितंबर महीने में वे पहली अमेरिकी यात्रा पर बतौर प्रधानमंत्री गए थे. पीएम मोदी की यह अमेरिकी यात्रा काफी चर्चित थी. इसके बाद पीएम मोदी ने मैडिसन स्कवायर में भाषण दिए और अमेरिका में मौजूद भारतीयों के दिलों को छुआ. पीएम मोदी ने हिंदी में अमेरिका में भाषण दिया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें