Corona Virus Vaccine Updates: कब आएगी कोरोना वैक्सीन, कीमत क्या होगी, PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग में बताया

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर प्लान भी माँगा है.

Updated: November 24, 2020 4:48 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

PM Narendra Modi at 15th G20 Summit

Corona Virus Vaccine Updates: कोरोना वायरस वैक्सीन (Corona Virus Vaccine) कब आएगी, वैक्सीन की कीमत कितनी होगी, वैक्सीन लोगों तक कैसे पहुंचेगी? पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज मुख्यमंत्रियों के साथ हुई मीटिंग में इन सवालों के साथ ही कई और बातों के जवाब दिए. कोरोना वैक्सीन (Corona Virus Vaccine) को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है, इसलिए पीएम मोदी ने इसे लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लम्बी बात की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने राज्यों से कोरोना वैक्सीन कैसे लोगों तक पहुंचेगी, इसे लेकर प्लान माँगा है.

पीएम मोदी ने कहा कि देश में कोरोना वायरस वैक्सीन (Corona Virus Vaccine Trial) के दो ट्रायल सबसे आगे हैं. इसके साथ ही हम कई वैश्विक फर्मों के साथ भी काम कर रहे हैं. कोरोना वायरस की वैक्सीन कब आएगी, इसकी कीमत कितनी होगी (Corona Virus Vaccine Cost), कितने डोज़ देने होंगे, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी कई बातों के जवाब हमारे पास नहीं हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार वैक्सीन के डेवलपमेंट पर पूरी नज़र रख रही है. हम इसे बनाने वालों के संपर्क में हैं. इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर भी इसे बनाने में जुटी कंपनियों और देशों के संपर्क में हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन की कीमत कितनी होगी, अभी ये तय नहीं है. इसके साथ ही इसकी कितनी खुराक लेनी होगी. ये सब वैज्ञानिक तय करेंगे. कोरोना वायरस वैक्सीन को लगाने की जिम्मेदारी देश के लिए मिशन होगा. सभी राज्य ये सुनिश्चित करें कि ये काम बेहद सही तरीके से हो. इसके लिए राज्यों को तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.