Top Recommended Stories

Netaji Subhash Chandra Bose की 125वीं जयंती : राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, ममता ने कहा- राष्ट्रीय अवकाश घोषित करें

देश आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है. वह एक महान राष्ट्रभक्त थे. आज भी उनकी प्रेरक बातें रग-रग में देशभक्ति का जज्बा जगाती हैं. सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित तमाम हस्तियों ने उन्हें स्मरण और नमन किया.

Published: January 23, 2022 9:33 AM IST

By Digpal Singh

Subhash Chandra Bose Birth Anniversary

Subhash Chandra Bose’s 125th Birth Anniversary: देश आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है. आज ही के दिन यानी 23 जनवरी 1897 को सुभाष चंद्र बोस का जन्म ओडिशा के कटक में हुआ था. वह एक महान राष्ट्रभक्त थे. उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन कर देश की आजादी के लिए लड़े थे. आज भी उनकी प्रेरक बातें रग-रग में देशभक्ति का जज्बा जगाती हैं. सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित तमाम हस्तियों ने उन्हें स्मरण और नमन किया.

Also Read:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा, ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर भारत उन्हें कृतज्ञतापूर्ण श्रद्धांजलि देता है. आजाद हिंद के अपने विचार के प्रति अपनी असीम प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए उन्होंने जो साहसिक कदम उठाए, वही उन्हें राष्ट्रीय प्रतीक बनाते हैं. उनके आदर्श और बलिदान हर भारतीय को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे.’

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस को पराक्रम दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी की जयंती पर सभी देशवासियों को पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं. हमारे राष्ट्र के लिए उनके महत्वपूर्ण योगदान पर हर भारतीय को गर्व है.’

उधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी नेताजी को उनकी जयंती पर नमन किया. उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह नेताजी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय अवकाश घोषत करे. ममता बनर्जी ने कहा, नेताजी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए, ताकि पूरा देश अपने नेताजी को श्रद्धांजलि दे सके और इस दिवस को ‘देशनायकदिवस’ के रूप में मनाया जाए.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नेताजी की 125वीं जयंति पर उन्हें याद किया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 23, 2022 9:33 AM IST