
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
नई दिल्ली: बीजेपी की एक महिला राज्यसभा सदस्य (Rajya Sabha Member) संपतिया उइके (Sampatiya Uikey) ने आज बुधवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में पीएम (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तुलना भगवान कृष्ण (Lord Krishna) से करते हुए कहा कि उनके पास भी 16 कलाएं हैं. हालांकि, उप सभापति हरिवंश ने बीजेपी सदस्य को दो बार नसीहत दी कि वह अपनी बात केवल विधेयक तक सीमित रखें. संपतिया उइके ने कहा कि ”माननीय प्रधानमंत्री जी आज के युग के कृष्ण भगवान हैं। सोलह कलाएं भगवान कृष्ण में थीं, वे कलाएं माननीय मोदी जी में भी हैं.’
भाजपा की संपतिया उइके ने उच्च सदन में संविधान (अनुसूचित जातियां और अनुसूचित जनजातियां) आदेश (संशोधन) विधेयक, 2022 पर चर्चा में भाग लेते हुए यह तुलना की. उन्होंने कहा कि देश में कई प्रधानमंत्री हुए जिन्होंने राष्ट्र के कल्याण के लिए काम किया किंतु वे केवल भारत तक ही सिमट कर रह गए. उइके ने कहा, ”…लेकिन प्रधानमंत्री (मोदी) के अंदर अद्भुत इच्छाशक्ति और राष्ट्र एवं विश्व कल्याण की भावना है जिसकी वजह से वह निजी स्वार्थ को छोड़कर देश एवं दुनिया के लिए काम में लगे हुए हैं.” उन्होंने कहा कि इसी कारण मोदी आज वैश्विक नेता कहलाते हैं.
राज्यसभा सदस्य संपतिया उइके ने कहा कि चाहे अमेरिका हो, रूस हो या पड़ोसी दुश्मन देश पाकिस्तान हो, वे भी आज प्रधानमंत्री मोदी की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हैं. उइके ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी आज के युग के कृष्ण भगवान हैं. सोलह कलाएं भगवान कृष्ण में थीं, वे कलाएं माननीय मोदी जी में भी हैं.
भाजपा सदस्य प्रशंसा में उन्होंने प्रधानमंत्री के ”सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास, सबका प्रयास” आह्वान की तुलना प्राचीन भारत के सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य से कर डाली. उन्होंने कहा कि चंद्रगुप्त मौर्य ने अखण्ड भारत का निर्माण किया था, वही काम प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं. इस पर उप सभापति हरिवंश ने कहा कि यह विधेयक झारखंड के बारे में है, और भाजपा सदस्य केवल उसी पर अपनी बात रखें.
संपतिया ने इसके बावजूद जब प्रधानमंत्री की प्रशंसा जारी रखी तो उपसभापति ने उन्हें फिर टोकते हुए कहा कि वह दूसरे विषय पर बोल रही हैं, उन्हें विधेयक के विषय पर बोलना चाहिए. इस विधेयक में झारखंड के भोगता समुदाय को अनुसूचित जाति से हटाकर अनुसूचित जनजाति की सूची में डालने का प्रावधान है. (इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें