
Predator Drone: पाक-चीन पर और मजबूत होगी भारतीय सेना की पकड़, 30 प्रीडेटर ड्रोन्स का US से होगा सौदा
भारत सरकार अपनी सैन्य क्षमता को बढ़ाने के लिए तीन अरब डॉलर खर्च कर 30 सशस्त्र (आर्म्ड) ड्रोन खरीदने की योजना रही है.

Predator Drone: भारत की सैन्य क्षमता को और बढ़ाने के लिए अमेरिका से हम 30 प्रीडेटर ड्रोन (30 Predator Drone) खरीदने वाले हैं. पीएम नरेंद्र मोदी आज 23 सितंबर यानी आज वाशिंगटन में चार अन्य शीर्ष अमेरिकी कंपनियों के CEO से मुलाकात करेंगे व सशस्त्र ड्रोन निर्माता जनरल एटॉमिक्ट के प्रमुख से मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी अमेरिका के चार टॉप कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करने वाले हैं.
Also Read:
- क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए अमेरिका और इंग्लैंड अभियान चला रहे हैं? रिपोर्ट में हुआ दावा
- Video: Live कॉन्सर्ट में सिंगर बेनी दयाल के साथ हुआ बड़ा हादसा, ड्रोन से हुई दर्दनाक टक्कर
- TB Medicine By Drone: ऋषिकेश में पहली बार ड्रोन की मदद से भेजी गई दवा, अब ऑर्गन ट्रांसप्लांट का होगा ट्रायल, वीडियो में जानें कैसे | Watch Video
अमेरिका के साथ रक्षा सौदा
बता दें कि भारत सरकार अपनी सैन्य क्षमता को बढ़ाने के लिए तीन अरब डॉलर खर्च कर 30 सशस्त्र (आर्म्ड) ड्रोन खरीदने की योजना रही है. सूत्रों की मानें तो इस योजना के अनुसार भारत की तीनों सेनाओं के लिए 10-10 एमक्यू-9 रीपर ड्रोन खरीदने जाएंगे. ड्रोन्स के भारतीय सेना में शामिल होने के बाद भारतीय सेना की क्षमता और शक्ति में इजाफा होगा और अपने पड़ोसियों पर नजर रख पाने में भारतीय सेना को आसानी होगी.
ड्रोन की खूबी
प्रीडेटर ड्रोन कई खूबियों से लैस होगा. इसके भारतीय सेना में शामिल होने से भारतीय सेना की शक्ति और बढ़ जाएगी. बता दें कि यह ड्रोन 9 हार्ड प्वाइंट के साथ आता है. यह ड्रोन हवा से जमीन पर मार करने वाली सेंसर और लेजर निर्देशित बम ले जाने वाली क्षमता से लैस है. वहीं UAV 50,000 फीट की ऊंचाई पर संचालित होगा. यह हवा में लगभग 27 घंटे तक टिका रह सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें