
रामनाथ कोविंद तीन दिन के लिए जाएंगे गोवा, नौसेना के कार्यक्रम 'राष्ट्रपति के रंग' में होंगे शामिल
राष्ट्रपति गोवा के तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर जा रहे हैं.

President Ram nath Kovind Goa Visit: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 5 से 7 सितंबर तक गोवा के दौरे पर रहेंगे. राष्ट्रपति गोवा के तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर जा रहे हैं. विजिट के दौरान वह इस दौरान वह भारतीय नौसैनिक अड्डे ‘आईएनएस हंसा’ के हीरक जयंती समारोह में शामिल होंगे.
Also Read:
बयान में कहा गया है, “राष्ट्रपति कोविंद 6 सितंबर को आईएनएस हंसा की हीरक जयंती समारोह के साथ नौसैनिक विमानन को ‘राष्ट्रपति के रंग’ की प्रस्तुति में शामिल होंगे.”
दक्षिण गोवा में डाबोलिम में गोवा का एकमात्र हवाई अड्डा आईएनएस हंसा नौसैनिक अड्डे से संचालित होता है. गोवा में राष्ट्रपति के स्वागत के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं. इन दिनों राष्ट्रपति लगातार अलग-अलग राज्यों में दौरा कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही वह अयोध्या में थे. इससे पहले जम्मू कश्मीर के साथ ही अन्य जगहों पर भी गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें