
Priynaka Gandhi New Bungalow : अब इस शहर में रहेंगी प्रियंका गांधी, एक अगस्त को होंगी शिफ्ट, जानें नए बंगले की खास बातें
कुछ ऐसी भी खबरे सामने आई है जिनमें कहा गया है कि प्रियंका गांधी ने दिल्ली में दो से तीन बंगले किराए पर देखें हैं

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इस महीने के अंत तक अपना लखनऊ स्थित सरकारी बंगला खाली करके गुड़गांव शिफ्ट हो जाएंगी. प्रियंका गांधी को इस महीनें के अंत तक बंगला खाली करने को कहा गया है. प्रियंका अब गुरुग्राम के सेक्टर 42 में डीएलएफ अरालिया वाले अपने घर में शिफ्ट होंगी. अभी यह पूरी तरह से साफ नहीं हो सका है कि प्रियंका अब अपनी राजनीति के दिशा निर्देश यहीं से तय करेंगी या फिर बाद में कहीं और शिफ्ट होंगी.
Also Read:
- चुनाव आयोग को हर चुनाव के बाद सवालों की 'अग्निपरीक्षा' से गुजरना पड़ता है: मुख्य निर्वाचन आयुक्त
- उपराष्ट्रपति धनखड़ ने राहुल गांधी का बिना नाम लिए साधा निशाना, संसद में माइक बंद कर दिया जाता है, इससे बड़ा असत्य और कुछ नहीं हो सकता
- BJP सांसद ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने की मांग की, बचाव में उतरी कांग्रेस और टीएमसी
कुछ ऐसी भी खबरे सामने आई है जिनमें कहा गया है कि प्रियंका गांधी ने दिल्ली में दो से तीन बंगले किराए पर देखें हैं और इनके बारे में कुछ दिनों के बाद में ही निर्णय आएगा. बता दें कि प्रियंका गांधी को जब बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया था तो उनकी तरफ से इसको लेकर किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी लेकिन कांग्रेस नेताओं ने सरकार के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.
प्रियंका गांधी गुरुग्राम के जिस बंगले में एक अगस्त से रहने वाली हैं आज हम आपको उसके बारे में कुछ खास बाते बताने जा रह हैं. आइए देखते हैं कि आखिर इस नए बंगले में प्रियंका गांधी को किस प्रकार की सुविधाएं मिलने वाली हैं..
प्रियंका गांधी का गुरुग्राम वाला बंगला कुल 5500 वर्ग फुट में फैला हुआ है.
इस नए बंगले के परिसर में जिम, टेनिस कोर्ट और स्वीमिंग पुल जैसी हाई क्लास की सुविधा भी मौजूद है.
आपको बता दे कि प्रियंका का यह बंगला उस समय खरीदा गया था जब उनके पति राबर्ट वाड्रा पर अचल संपत्ति का मामला सामने आया था. सुत्रों की मानें तो राबर्ट वाड्रा ने डीएलएफ से कुल 41 प्रीमियम अपार्टमेंट खरीदे थे और इन सभी को भारी मुनाफे के साथ बेच दिया था.
कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि प्रियंका अरालिया वाले घर में शिफ्ट हो रही हैं उसे राबर्ट वाड्रा ने 11.9 करोड़ में खरीदा था.
हालांकि प्रियंका गांधी 1 अगस्त को गुरुग्राम के सेक्टर 42 में शिफ्ट होंगी लेकिन उसके सुरक्षा की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं.
प्रियंका के घरेलू सामान को अभी से ही गुरुग्राम में शिफ्ट किया जा रहा है.
प्रियंका गांधी केंद्र सरकार की तरफ से नई दिल्ली में 35 लोधी एस्टेट आवंटित किया गया था जब उन्हें 1997 में एसपीजी सुरक्षा मिली थी, लेकिन कपिछले साल उनकी एसपीजी सुरक्षा को हटा लिया गया था.
प्रियंका गांधी 31 जुलाई तक सरकारी आवास को पूरी तरह से खाली कर देंगी
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें