नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) पूरी दुनिया पर कहर बनकर टूट रहा है. जो जहां है खुद को सुरक्षित रखने के लिए वहीं रुका है. कई लोग देश विदेश से अपने घरों में भी लौट रहे हैं. पाकिस्तान में पढ़ने वाले कई छात्र भी भारत लौट आये हैं. पाकिस्तान से लौटने की बात अलग है, लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय ये बना है कि आखिर पाकिस्तान में ऐसी क्या पढ़ाई होती है, जो वहाँ पढ़ने चले गए. लोग हैरान होकर सवाल पूछ रहे हैं कि पाकिस्तान में भी क्या ऐसी पढ़ाई होती है जो भारत से पढ़ने चले गए. Also Read - Ban on Film TV Serials Shooting: महाराष्ट्र में फिल्मों और टीवी सीरियल पर फिर आफत, शूटिंग पर रोक, सिनेमा हॉल भी बंद
बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) में भी कोरोना लगातार बढ़ रहा है. पाकिस्तान में पांच मौतें हो चुकी हैं, जबकि 500 से अधिक लोग संक्रमित हैं. ऐसे में पाकिस्तान में भी अफरातफरी का माहौल है. ऐसे में वहां से भी लोग लौट रहे हैं. हाल ही में पाकिस्तान में पढ़ने वाले छात्र भी भारत लौट आए हैं. अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए 14 भारतीय छात्र भी वापस देश आ गए हैं. इसके साथ ही कई और लोग भी वापस लौटे हैं. कई लोग अमृतसर के रहने वाले हैं. Also Read - Lockdown Like Restrictions in Maharashtra: महाराष्ट्र में ज़रूरी सेवाएं छोड़ सब बंद करने का ऐलान, 15 दिन के लिए लगाई गई सख्त पाबंदी, जानें क्या-क्या खुलेगा
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार सिविल सर्जन परजीत कौर ने बताया कि अमृतसर में कई लोगों को अलग-थलग रखा गया है. वहीं, भारतीय छात्रों के पाकिस्तान से पढ़कर लौटने को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. कई लोग पूछ रहे हैं कि क्या पाकिस्तान में भी ऐसी पढ़ाई होती है, जो भारत से वहां लोग पढ़ने चले जाते हैं. ऐसी कौन सी पढ़ाई होती है. लोग ये भी जानना चाह रहे थे कि आखिर ये लोग वहां क्या पढ़ते हैं. Also Read - यूपी: मंत्री ने कहा- बिना इलाज के जा रही लोगों की जान, एम्बुलेंस तक मुहैया नहीं, ऐसा ही रहा तो...
जानकारी के मुताबिक कश्मीर के कई छात्र पाकिस्तान में पढ़ते हैं. कोरोना वायरस के चलते पाकिस्तान में भी सब बंद होने की ओर है. ऐसे में स्टूडेंट्स वहाँ से लौट रहे हैं.
दुनिया में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. दुनिया के 150 से अधिक देशों में कोरोना ने सब कुछ ठप कर दिया है. इटली में इस वायरस ने विकराल रूप ले लिया है. इटली मौतों के मामले में चीन से भी आगे निकल गया है. इटली में अब तक 4 हज़ार से अधिक मौतें हो चुकी हैं. ईरान में भी करीब एक हज़ार मौतें हुई हैं.
भारत में अब तक करीब 250 मामले सामने आए हैं. इस वायरस से अब तक पांच लोगों ने दम तोड़ा है. देश के एक दर्जन से अधिक राज्यों में कोरोना पहुंच चुका है. देश की राजधानी दिल्ली को लगभग बंद कर दिया गया है. महाराष्ट्र में भी लॉकडाउन जैसी स्थिति है. रविवार को पूरे देश में जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया है.
ये भी पढ़ें
इस नर्स को दुनिया कर रही सलाम, Corona के खिलाफ लड़ते-लड़ते बोलीं- मैं जवान हूं लेकिन…
Coronavirus: जुकाम होने के बाद पहले 5 दिन में दिखें ये 3 लक्षण, तो जरूर कराएं COVID-19 की जांच
MLA पति के साथ बाइक पर घूमती दिखती हैं ये सांसद, कोरोना को लेकर कर रही हैं जागरूक
कोरोना के डर से घरों में कैद लोग कर सकें टाइम पास, इसलिए इस एडल्ट वेबसाइट ने फ्री की प्रीमियम सर्विस
Coronavirus Myth & Truth: एल्कोहल से मर जाता है कोरोना वायरस, ‘पीने’ वालों को नहीं होती ये बीमारी!
कोरोना वायरस फैलने से बढ़ी पोर्न स्टार्स की डिमांड, खूब कर रहीं कमाई
जो बनाएगा कोरोना वायरस की वैक्सीन, मैं उसके साथ बिस्तर पर…
पूनम पांडे ने बॉयफ्रेंड से कहा- Kya karega Corona jab dil kahe… karona
कोरोना का असर! घर में कैद हुईं सनी लियोनी, फोटो शेयर कर लिखा…