
बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को लेकर राहुल गांधी का सरकार पर हमला- जानें धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा में क्या-क्या कहा...
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार में दो हिंदुस्तान बन गए हैं, जिनमें से एक अमीरों और दूसरा गरीबों के लिए है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार में दो हिंदुस्तान बन गए हैं, जिनमें से एक अमीरों और दूसरा गरीबों के लिए है. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा में भाग लेते हुए राहुल गांधी ने यह दावा भी किया कि देश के सामने खड़ी प्रमुख चुनौतियों का अभिभाषण में उल्लेख नहीं किया गया है. उन्होंने कहा, ‘अभिभाषण में कई रणनीतिक मुद्दों को नहीं छुआ गया है. कई प्रमुख चुनौतियों का उल्लेख नहीं हुआ. तीन बुनियादी विषयों पर इसमें बात नहीं हुई. सबसे महत्वपूर्ण है कि अब दो भारत हैं. एक अमीरों का हिंदुस्तान है, दूसरा हिंदुस्तान गरीबों के लिए है. इनमें खाई बढ़ती जा रही है.’
Also Read:
- 5 भाषाओं में 'केसरिया' सॉन्ग सुन PM मोदी भी हुए सिंगर के मुरीद, जानिए कौन हैं स्नेहदीप सिंह कलसी?
- BJP VS CONG : Anurag Thakur का Rahul Gandhi पर करारा वार, कहा- 'दुर्भाग्यपूर्ण' है कि आप सांसद हैं - Watch Video
- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, कांग्रेस नेता को बताया राष्ट्र विरोधी टूलकिट का हिस्सा; खड़गे ने किया पलटवार
राहुल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री को सुझाव देता हूं कि दो हिन्दुस्तान को साथ लाने की दिशा में काम करें जिन्हें उनकी सरकार ने सृजित किया है.’ उन्होंने यह भी कहा, ‘अभिभाषण में बेरोजगारी के बारे में एक शब्द नहीं है. आज देश का युवा रोजगार ढूंढ़ रहा है. यह सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है.’ राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘पिछले साल तीन करोड़ युवाओं को रोजगार गंवाने पड़े. बीते 50 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी देश में आज है…इस सरकार ने असंगठित क्षेत्र और छोटे कारोबारों पर आक्रमण किया. नोटबंदी और गलत तरीके से जीएसटी लागू करके आक्रमण किया गया.’
उन्होंने दावा किया कि असंगठित क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ लागू हो ही नहीं सकता है, इस क्षेत्र को बर्बाद कर दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘संप्रग सरकार ने 10 साल में 27 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला था, लेकिन इस सरकार ने 23 करोड़ लोगों को गरीबी में पहुंचा दिया.’ राहुल गांधी ने दो उद्योगपतियों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘कोरोना के समय कई वैरिएंट आते हैं, लेकिन ‘डबल ए’ वैरिएंट है जो देश की अर्थव्यवस्था में बढ़ रहा है.’
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि देश को ‘शहंशाह’ की तरह चलाने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि इस सरकार की नीतियों के चलते आज देश आंतरिक एवं बाहरी मोर्चों पर ‘बड़े खतरे’ का सामना कर रहा है. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा में भाग लेते हुए राहुल गांधी ने यह दावा भी किया कि केंद्र सरकार की नीति के कारण ही आज चीन एवं पाकिस्तान एक साथ आ गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार में दो हिंदुस्तान बन गए हैं जिनमें से एक अमीरों और दूसरा गरीबों के लिए है. राहुल गांधी ने यह दावा भी किया कि देश के सामने खड़ी प्रमुख चुनौतियों का अभिभाषण में उल्लेख नहीं किया गया है.
उन्होंने कहा, ‘इस देश के दो नजरिये हैं. एक नजरिया यह है कि देश राज्यों का संघ है जिसका मतलब है कि संवाद होगा…आप भारत में शासन करने वाले किसी साम्राज्य को देख लीजिए. आप अशोक महान को देख लें, मौर्य वंश को देख लें, आप यह पाएंगे कि आपसी संवाद के जरिये शासन किया गया.’ राहुल ने कहा कि दूसरा नजरिया देश को ‘शहंशाह’ की तरह चलाने का है.
कांग्रेस नेता के अनुसार, केंद्र की भाजपा सरकार विभिन्न राज्यों की आवाज दबा रही है, लेकिन उसे इसका आभास नहीं है कि देश के ‘संस्थागत ढांचे’ पर हमले की प्रतिक्रिया हो सकती है. उन्होंने कहा, ‘मेरे परनाना (जवाहरलाल नेहरू) इस राष्ट्र को बनाने के लिए ही 15 साल तक जेल में रहे, मेरी दादी (इंदिरा गांधी) को 32 गोलियां मारी गईं और मेरे पिता (राजीव गांधी) को विस्फोट से उड़ा दिया गया. इन्होंने इस राष्ट्र को बनाने के लिए अपनी कुर्बानी दी. इसलिए मैं थोड़ा बहुत जानता हूं कि राष्ट्र क्या है.’ कांग्रेस सांसद ने सत्तापक्ष से मुखातिब होते हुए कहा, ‘आप खतरे से खेल रहे हैं. मेरी सलाह है कि रुक जाइए.’
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें