
मशरूम बिरयानी के चटखारे लेते राहुल गांधी का Video Viral, अपने हाथों से बनाया प्याज और दही का रायता
वीडियो में राहुल गांधी को प्याज और दही से रायता बनाते हुए देखा जा सकता है

Rahul Gandhi Eat Mushroom Biryani: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कलान बिरयानी (मशरूम बिरयानी) के चटखारे लेने का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें तमिलनाडु के कुछ ग्रामीणों के साथ विशुद्ध दक्षिण भारतीय शैली में प्याज का रायता बनाते हुए भी देखा जा सकता है.
Also Read:
- BJP ने राहुल गांधी को बताया राजनीति का 'मीर जाफर', कहा-बयानों के लिए माफी मांगनी ही होगी
- लोग डरते होंगे, लेकिन मैं पीएम, बीजेपी, RSS और पुलिस से डरने वाला नहीं: राहुल गांधी
- Top News of The Day: राहुल गांधी के बयान पर संसद में हंगामा, शाहरुख़ ने कबूली गलतियां, क्या धोनी आखिरी बार खेलंगे IPL? पढ़ें बड़ी ख़बरें
यूट्यूब पर ‘विलेज कुकिंग चैनल’ (village cooking channel) पर डाले गए इस वीडियो को अब तक 31.24 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. समझा जाता है कि पिछले सप्ताह राहुल गांधी की तमिलनाडु यात्रा के दौरान यह वीडियो बनाया गया जब उन्होंने राज्य के पश्चिमी हिस्सों का दौरा कर चुनावी बैठकें की थीं.
उनके साथ करूर से कांग्रेस की सांसद एस जोतिमणि और तमिलनाडु के पार्टी प्रभारी दिनेश गुंडू राव को भी देखा जा सकता है.
वीडियो में राहुल गांधी को प्याज और दही से रायता बनाते हुए देखा जा सकता है जिसे तमिल में ‘वेंगयम’ और ‘तायिर’ कहा जाता है. वह इसे बनाने के बाद चख भी रहे हैं.
इसके बाद भोजन करने से पहले वह ग्रामीणों से बातचीत करते हैं और पूछते हैं कि वे क्या करना चाहते हैं. इसपर एक ग्रामीण कहता है कि वह अमेरिका जाना चाहता है जिसपर गांधी को कहते सुना जा सकता है कि वह ‘अच्छे दोस्त’ सैम पित्रोदा के माध्यम से इसकी कोशिश कर सकते हैं.
बाद में सभी को जमीन पर बैठकर केले के पत्ते पर मशरूम बिरयानी के चटखारे लेते देखा जा सकता है. खाने के दौरान कांग्रेस नेता ने बिरयानी पकाने वाले लोगों की तारीफ की और तमिल में ‘रोंबा नल्ला इरुक्कू’ कहा जिसका अर्थ होता है कि यह बहुत अच्छी है.
(इनपुट भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें