
Uttarakhand Polls 2022: राहुल गांधी ने 4 बड़े वादे किए, कहा- मनमोहन सिंह का समय 'गोल्डन पीरियड' था, PM मोदी 'किंग'
नेता राहुल गांधी ने उत्तरखंड में चार बड़े वादे किए, कहा- मनमोहन सिंंह का समय 'गोल्डन पीरियड' था, आज के भारत में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं, राजा है

Uttarakhand Polls 2022: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज शनिवार को उत्तराखंड में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में चुनावी मीटिंग को संबोधित किया. राहुल गांधी ने हरिद्वार में चार बड़े चुनावी वादे (making 4 promises) किए हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी हरिद्वार में कहा, हम आपसे 4 वादे कर रहे हैं. हम 4 लाख लोगों को रोजगार देंगे. हम 500 रुपए से कम का एलपीजी सिलेंडर देंगे. हम यहां ‘न्याय’ योजना भी लागू करेंगे, जिसमें 5 लाख परिवारों को साल में 40,000 रुपए दिए जाएंगे.
Also Read:
- राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, बोले- मनरेगा का मजाक उड़ाने वाले भी कोविड के दौरान उसका विस्तार करने के लिए हुए मजबूर
- दिल्ली में बजट पेश होने का रास्ता साफ, गृह मंत्रालय ने दे दी मंजूरी; केजरीवाल बोले- 'वे चाहते थे कि मैं झुक जाऊं लेकिन...'
- Parliament Budget Session: लोकसभा अध्यक्ष की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक रही बेनतीजा, अपनी-अपनी मांगों पर अड़े पक्ष-विपक्ष
We will provide medical facilities at your doorstep… We had promised loan waiver for farmers in Rajasthan, Chhattisgarh and Punjab and we did that: Congress leader Rahul Gandhi in Haridwar#UttarakhandElections2022 pic.twitter.com/UOAEaB7Xdi
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 5, 2022
वहीं हरिद्वार से पहले उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में किसानों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का समय ‘गोल्डन पीरियड’ क्यों था. वह गोल्डन पीरियड इसलिए था, क्योंकि उस समय किसानों और सरकार के बीच साझेदारी थी. उस समय सरकार के दरवाजे आपके लिए खुला करते थे, वह बंद नहीं थे.
Udham Singh Nagar, Uttarakhand | Earlier (in UPA govt) India was led by a prime minister of the country but today’s India is being led by a king, who just take decisions & listen to no one: Congress leader Rahul Gandhi while addressing a gathering of farmers at Kichha Mandi pic.twitter.com/424zxsbb8r
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 5, 2022
एक पीएम को सबके लिए काम करना चाहिए, लोगों की सुनिए… नरेंद्र मोदी जी (Narendra Modi) पीएम नहीं हैं, लेकिन एक राजा हैं. उन्होंने लगभग एक साल तक किसानों की उपेक्षा की, क्योंकि एक राजा मजदूरों की बात नहीं करता और न ही सुनता है और उनके लिए अपना फैसला खुद लेता है.
राहुल गांधी ने ऊधमसिंह नगर में आगे कहा, उस समय भारत में प्रधानमंत्री था और आज के भारत में राजा है. प्रधानमंत्री सुनता है, उनके दरवाज़े किसान, मजदूर, छोटे व्यापारियों के खुले थे. आज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं राजा हूं. राजा मज़दूर, किसान से बात नहीं करता. राजा ना सुनेगा ना बात करेगा. राजा सिर्फ निर्णय लेगा.
Congress leader Rahul Gandhi offers prayers at Har Ki Pauri in Haridwar, Uttarakhand pic.twitter.com/kKPOrPhIoA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 5, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तराखंड के हरिद्वार में हर की पौड़ी में पूजा-अर्चना भी की है. कांग्रेस के टि्विटर हैंडर पर ट्वीट कर बताया गया है कि राहुल गांधी ने हरिद्वार में हर की पौड़ी, मां गंगा की संध्या आरती में हिस्सा लेकर मां गंगा को प्रणाम किया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें