Top Recommended Stories

Uttarakhand Polls 2022: राहुल गांधी ने 4 बड़े वादे किए, कहा- मनमोहन सिंह का समय 'गोल्डन पीरियड' था, PM मोदी 'किंग'

नेता राहुल गांधी ने उत्‍तरखंड में चार बड़े वादे किए, कहा- मनमोहन सिंंह का समय 'गोल्डन पीरियड' था, आज के भारत में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं, राजा है

Published: February 5, 2022 6:04 PM IST

By Laxmi Narayan Tiwari

Constituency Watch, Uttarakhand Assembly Election 2022, Uttarakhand Polls 2022, Uttarakhand Assembly Elections 2022, Haridwar, Udham Singh Nagar, Assembly Elections 2022, Uttarakhand, congress, LPG cylinder, Nyay scheme, Manmohan Singh, PM Modi,
नेता राहुल गांधी ने आज शन‍िवार को उत्‍तरखंड में 4 बड़े चुनावी वादे किए, कहा- मनमोहन सिहं का समय 'गोल्डन पीरियड' था, आज के भारत में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं, राजा है

Uttarakhand Polls 2022: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज शनिवार को उत्‍तराखंड में चुनाव प्रचार किया. उन्‍होंने ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में चुनावी मीटिंग को संबोधित किया. राहुल गांधी ने हरिद्वार में चार बड़े चुनावी वादे (making 4 promises) किए हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी हरिद्वार में कहा, हम आपसे 4 वादे कर रहे हैं. हम 4 लाख लोगों को रोजगार देंगे. हम 500 रुपए से कम का एलपीजी सिलेंडर देंगे. हम यहां ‘न्याय’ योजना भी लागू करेंगे, जिसमें 5 लाख परिवारों को साल में 40,000 रुपए दिए जाएंगे.

Also Read:

वहीं हरिद्वार से पहले उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में किसानों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का समय ‘गोल्डन पीरियड’ क्यों था. वह गोल्डन पीरियड इसलिए था, क्योंकि उस समय किसानों और सरकार के बीच साझेदारी थी. उस समय सरकार के दरवाजे आपके लिए खुला करते थे, वह बंद नहीं थे.

एक पीएम को सबके लिए काम करना चाहिए, लोगों की सुनिए… नरेंद्र मोदी जी (Narendra Modi) पीएम नहीं हैं, लेकिन एक राजा हैं. उन्होंने लगभग एक साल तक किसानों की उपेक्षा की, क्योंकि एक राजा मजदूरों की बात नहीं करता और न ही सुनता है और उनके लिए अपना फैसला खुद लेता है.

राहुल गांधी ने ऊधमसिंह नगर में आगे कहा, उस समय भारत में प्रधानमंत्री था और आज के भारत में राजा है. प्रधानमंत्री सुनता है, उनके दरवाज़े किसान, मजदूर, छोटे व्यापारियों के खुले थे. आज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं राजा हूं. राजा मज़दूर, किसान से बात नहीं करता. राजा ना सुनेगा ना बात करेगा. राजा सिर्फ निर्णय लेगा.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तराखंड के हरिद्वार में हर की पौड़ी में पूजा-अर्चना भी की है. कांग्रेस के टि्विटर हैंडर पर ट्वीट कर बताया गया है कि राहुल गांधी ने हरिद्वार में हर की पौड़ी, मां गंगा की संध्या आरती में हिस्सा लेकर मां गंगा को प्रणाम किया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 5, 2022 6:04 PM IST