Top Recommended Stories

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर एक और तंज, बोले- 'बीमारी के बादल छाए हुए हैं...बेनिफिट ले सकते हैं'

राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के समय श्रमिक ट्रेनों के माध्यम से आपदा को मुनाफे में बदल दिया.

Published: July 25, 2020 4:12 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Gaurav Tiwari

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर एक और तंज, बोले- 'बीमारी के बादल छाए हुए हैं...बेनिफिट ले सकते हैं'
Rahul Gandhi (File Photo)

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के समय श्रमिक ट्रेनों के माध्यम से आपदा को मुनाफे में बदल दिया. राहुल पिछले कई महीनों से कोरोना वायरस और अर्थव्यवस्था की हालत को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं.

Also Read:

उन्होंने एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘बीमारी के ‘बादल’ छाए हैं, लोग मुसीबत में हैं. आपदा को मुनाफ़े में बदल कर कमा रही है ग़रीब विरोधी सरकार.’’ कांग्रेस नेता ने जो खबर शेयर की उसके मुताबिक, श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से रेलवे को 428 करोड़ रुपये की आमदनी हुई.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर 24 मार्च को देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद तमाम शहरों में बड़ी संख्या में प्रवासी फंस गए थे. उन्हें उनके उनके प्रदेश अथवा गृह जिले तक पहुंचाने के लिए सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की थी. श्रमिक स्पेशल ट्रेनें एक मई से चलाई गई थी.

राहुल ने अपने ट्वीट में जिस खबर को टैग किया है उसके माध्यस से वे सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि सरकार ने इस संकट की घड़ी में भी अपने फायद के आगे रखा रखा आम जनता की दिक्कतों को नजरअंदाज किया. आपको बता दें कि जब लॉकडाउन लगा था तो दूसरे राज्यों  में फंसे श्रमिकों को लाने के लिए केंद्र सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया था लेकिन कई राज्यों और केंद्र के बीच किराए को लेकर काफी तनाव भी पैदा हुआ था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 25, 2020 4:12 PM IST