राहुल गांधी ने कहा- गरीबों के पैदल पलायन के लिए सरकार जिम्मेदार, नागरिकों की ये हालत करना अपराध

प्रियंका गांधी ने भी इसे लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा- ऐसी स्थिति देखकर शर्म आनी चाहिए.

Published: March 28, 2020 4:33 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

राहुल गांधी ने कहा- गरीबों के पैदल पलायन के लिए सरकार जिम्मेदार, नागरिकों की ये हालत करना अपराध
Representational Image (Credit: ANI)

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) का प्रसार रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान मजदूरों एवं गरीबों के अपने घरों के लिए पैदल निकलने को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने कहा कि इस भयावह स्थिति के लिए सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने यह भी कहा कि इस स्थिति के एक बड़ी त्रासदी में बदलने से पहले सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘सरकार इस भयावह हालत के लिए ज़िम्मेदार है. नागरिकों की ऐसी हालत करना एक बहुत बड़ा अपराध है.’ उन्होंने कहा, ‘ आज संकट की घड़ी में हमारे भाइयों और बहनों को कम से कम सम्मान और सहारा तो मिलना ही चाहिए. सरकार जल्द से जल्द ठोस क़दम उठाए ताकि यह एक बड़ी त्रासदी ना बन जाए. ‘

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा कि इस स्थिति पर हम सभी को शर्म आनी चाहिए. प्रियंका ने गरीबों के पैदल पलायन का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘इन मजबूर हिंदुस्तानियों के साथ ऐसा सलूक मत कीजिए. हमें शर्म आनी चाहिए कि हमने इन्हें इस हाल में छोड़ दिया है. ये हमारे अपने हैं.’ प्रियंका ने कहा, ‘ मजदूर देश की रीढ़ की हड्डी हैं. कृपया इनकी मदद करिए. ‘ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘हज़ारों ग़रीब लोग अपने परिवार सहित उत्तर प्रदेश – बिहार पैदल जाने को मजबूर हैं. ये लोग कह रहे हैं कि करोना वायरस से नहीं लेकिन भूख से वह जरूर मर जाएंगे.’ सुरजेवाला ने सवाल किया कि क्या इतनी बड़ी मानवीय त्रासदी का कोई जबाब नही?

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.