
यूक्रेन में फंसे भारतीयों का VIDEO शेयर कर राहुल गांधी ने की अपील, कांग्रेस नेता बोले- प्रचारजीवी चुनाव प्रचार में व्यस्त
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार को यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को तुरंत बाहर निकालना चाहिए.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार को यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को तुरंत बाहर निकालना चाहिए. उन्होंने यूक्रेन में फंसी दो भारतीय छात्राओं का एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया कि बंकर में मौजूद भारतीय स्टूडेंट की तस्वीरें परेशान करने वाला है. बहुत सारे छात्र पूर्वी यूक्रेन में फंसे हुए हैं जहां भीषण हमला हो रहा है. उन्होंने कहा कि मैं उनके चिंतित परिजन के साथ हूं.
Also Read:
- राहुल गांधी को सजा मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राज्यों में प्रदर्शन की तैयारी; संसद भवन से मार्च करेंगे पार्टी नेता
- राहुल गांधी को सजा: फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती देगी कांग्रेस, कहा- हम सच बोलते रहेंगे
- Rahul Gandhi Defamation Case: ' मोदी सरनेम ' केस में बुरे फंसे राहुल, जानिए कितने साल की होगी सजा - Watch Video
राहुल गांधी ने कहा ने कि मैं फिर से भारत सरकार से अपील करता हूं कि भारतीय छात्रों को तत्काल बाहर निकाला जाए. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि जान बचाने के लिए बंकरों और अंडरग्राउंड मेट्रो में बैठे हजारों लोगों का दम घुट रहा है. बच्चे भूखे-प्यासे और डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि बाहर निकलने की भी हालत में नहीं और उन्हें कभी इधर कभी उधर में उलझाया जा रहा है. लोगों की सांस अटकी है मग़र प्रचारजीवी चुनाव और वेबिनार में वयस्त हैं?’’
जान बचाने के लिए बंकरों और अंडरग्राउंड मेट्रों में बैठे हजारों लोगों का दम घुट रहा है।
बच्चे भूखे-प्यासे डरे हुए हैं। बाहर निकलने की भी हालत में नहीं और उन्हें कभी इधर कभी उधर में उलझाया जा रहा है। लोगों की सांस अटकी है मग़र प्रचारजीवी चुनाव और वेबिनार में वयस्त हैं?#Ukraina pic.twitter.com/ijCdsb0X6j — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 26, 2022
बताते चलें कि रूसी सैनिकों ने शनिवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव में प्रवेश किया और सड़कों पर घमासान शुरू हो गया है, जबकि स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से छुप जाने की अपील की है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने वहां से निकल जाने के अमेरिकी प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया है तथा जोर देकर कहा है कि वह राजधानी में ही रुकेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘यहां जंग जारी है,’’.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें