Top Recommended Stories

यूक्रेन में फंसे भारतीयों का VIDEO शेयर कर राहुल गांधी ने की अपील, कांग्रेस नेता बोले- प्रचारजीवी चुनाव प्रचार में व्यस्त

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार को यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को तुरंत बाहर निकालना चाहिए.

Updated: February 26, 2022 1:20 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Nitesh Srivastava

Ukraine Rahul Gandhi

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार को यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को तुरंत बाहर निकालना चाहिए. उन्होंने यूक्रेन में फंसी दो भारतीय छात्राओं का एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया कि बंकर में मौजूद भारतीय स्टूडेंट की तस्वीरें परेशान करने वाला है. बहुत सारे छात्र पूर्वी यूक्रेन में फंसे हुए हैं जहां भीषण हमला हो रहा है. उन्होंने कहा कि मैं उनके चिंतित परिजन के साथ हूं.

Also Read:

राहुल गांधी ने कहा ने कि मैं फिर से भारत सरकार से अपील करता हूं कि भारतीय छात्रों को तत्काल बाहर निकाला जाए. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि जान बचाने के लिए बंकरों और अंडरग्राउंड मेट्रो में बैठे हजारों लोगों का दम घुट रहा है. बच्चे भूखे-प्यासे और डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि बाहर निकलने की भी हालत में नहीं और उन्हें कभी इधर कभी उधर में उलझाया जा रहा है. लोगों की सांस अटकी है मग़र प्रचारजीवी चुनाव और वेबिनार में वयस्त हैं?’’

बताते चलें कि रूसी सैनिकों ने शनिवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव में प्रवेश किया और सड़कों पर घमासान शुरू हो गया है, जबकि स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से छुप जाने की अपील की है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने वहां से निकल जाने के अमेरिकी प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया है तथा जोर देकर कहा है कि वह राजधानी में ही रुकेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘यहां जंग जारी है,’’.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 26, 2022 1:18 PM IST

Updated Date: February 26, 2022 1:20 PM IST