Top Recommended Stories

रेलवे ने इन रूट्स पर 28 अप्रैल से रद्द कर दी आठ पैसेंजर्स ट्रेनें, देखें पूरी LIST

कोयले की निर्बाध और समय पर डिलिवरी सुनिश्चिचत करने के लिए उत्तर रेलवे ने 28 अप्रैल से अगले आदेश तक 8 पैसेंजर्स ट्रेनों को रद्द ( Eight Passenger Trains Cancelled) करने का फैसला किया है.

Published: April 27, 2022 11:46 PM IST

By Parinay Kumar

रेलवे ने इन रूट्स पर 28 अप्रैल से रद्द कर दी आठ पैसेंजर्स ट्रेनें, देखें पूरी LIST
(FILE PHOTO)

देश के कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में हैं. कई राज्यों में पारा 40 डिग्री पार पहुंच चुका है. गर्मी की वजह से बिजली की मांग भी तेजी से बढ़ रही है. कई राज्य कोयले की खपत और स्टॉक को लेकर चिंता जता चुके हैं. कोयले की उपलब्धता में कमी देखी जा रही है और इस वजह से बिजली संकट गहराता जा रहा है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, झारखंड समेत देश के कई राज्यों में बिजली के संकट को देखते हुए कटौती शुरू हो गई है जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है.

Also Read:

Image

इन सबके बीच कोयले की निर्बाध और समय पर डिलिवरी सुनिश्चिचत करने के लिए उत्तर रेलवे ने 28 अप्रैल से अगले आदेश तक 8 पैसेंजर्स ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ‘बिजली स्टेशनों को कोयले की निर्बाध और समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए कोयला ढोने वाली मालगाड़ियों को प्राथमिकता दी जा रही है. इसके चलते 28 अप्रैल से अगले आदेश तक 8 यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है.

रेलवे की विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘गर्मी की वजह से बिजली की खपत अत्यधिक बढ़ गई है और बिजली घरों में कोयला की कमी न हो इसके लिए रेल प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है. कोयला के सुगम तथा तीव्र गति से परिवहन हेतु के भारतीय रेल कोयला से जाने वाली मालगाड़ियों को उच्च प्राथमिकता देते हुए संचालित कर रहा है. इसी कारण कुछ ट्रेनों को अगले आदेशों तक निरस्त करने का निर्णय रेल लिया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 27, 2022 11:46 PM IST