-
निवाई से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रशांत बैरवा जीते
-
चौरासी से बीटीपी के राजकुमार रौत जीते
-
पुष्कर से भाजपा के प्रत्याशी सुरेश रावत जीते
-
जालोर से बीजेपी के जोगेश्वर गर्ग जीते
-
पुष्कर से भाजपा के सुरेश राव जीते
-
भादरा से सीपीएम के बलवान पूनिया जीते
-
झालरापाटन से वसुंधरा राजे जीतीं
राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. india.com आपको हर सीट का अपडेट लगातार देता रहेगा. सीटवार जहां से जो कैंडिडेट जीतेगा उसकी पल-पल की जानकारी हम आपको देते रहेंगे. Also Read - Rajasthan Chunav Results: पंचायत समिति सदस्य चुनाव में BJP और कांग्रेस ने जीतीं इतनी सीटें, जानें हर सीट का ताजा अपडेट
बता दें कि राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं. लेकिन इस बार एक प्रत्याशी के निधन की वजह से उस सीट पर चुनाव को टाल दिया गया है. ऐसे में 199 सीटों के लिए वोट पड़े हैं, जिनके परिणाम शाम तक आ जाएंगे. इस बार 3117 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें बीजेपी के 199, कांग्रेस के 195, बसपा के 198, भारत वाहिनी पार्टी के 75 और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 68 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. Also Read - यूपी के मंत्री ने कहा- कांग्रेस ने भ्रम फैलाकर पाया वोट, पछता रहे हैं मध्यप्रदेश के लोग
साल 2013 की बात करें तो राजस्थान में बीजेपी ने एक तरफा जीत दर्ज की थी और उसे 163 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को सिर्फ 21 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था. राष्ट्रीय जनता पार्टी को 4, बहुजन समाजवादी पार्टी को 3 और 9 निर्दलीय जीत कर आए थे. इस बार एग्जिट पोल ने चुनावा को काफी रोमांचक बना दिया है. सभी पार्टियां खुद के जीत का दावा कर रही हैं. वहीं, छोटी पार्टियां खुद को किंगमेकर के रूप में साबित करने की कोशिश कर रही हैं. Also Read - एमएनएफ के प्रमुख जोरमथंगा ने ली मिजोरम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ