
Rajya Sabha Election: 13 सीटों पर 31 मार्च को होगा चुनाव, जानिए किस राज्य से कितने राज्यसभा सांसद होंगे रिटायर
राज्यसभा के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव इस बार 31 मार्च को होंगे. इस बार राज्यसभा की 13 सीटों के लिए सांसद चुने जाएंगे. इनमें 5 पंजाब, 3 केरल, दो असम के अलावा हिमाचल, त्रिपुरा और नागालैंड की एक-एक सीट शामिल है.

Rajya Sabha Elections 2022: राज्यसभा के लिए द्विवार्षिक चुनाव (Biennial Elections) इस बार 31 मार्च को होगा. चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार राज्यसभा की 13 सीटों के लिए चुनाव होना है. इन 13 सीटों में से 5 राज्यसभा सांसद पंजाब (Punjab) से, 3 केरल (Kerala) से, दो असम (Assam) से होंगे. इसके अलावा हिमाचल (Himachal), त्रिपुरा (Tripura) और नगालैंड (Nagaland) से एक-एक सांसद का चुनाव होगा.
Also Read:
उल्लेखनीय है कि 2 से 9 अप्रैल के बीच ये सभी 13 सांसद अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. कार्यकाल पूरा करने वाले सांसदों में असम से रानी राना और निपुन बोरा, हिमाचल प्रदेश से आनंद शर्मा, केरल से ए के एंटनी, सोमाप्रसाद के और एम वी शेयम्स कुमार, नगालैंड से के जी केन्ये, त्रिपुरा से झरना दास और पंजाब से सुखदेव सिंह, प्रताप सिंह बाजवा, श्वेत मलिक, नरेश गुजराल और शमशेर सिंह ढिल्लों शामिल हैं.
Biennial elections to be held on 31st March to 13 Rajya Sabha seats pic.twitter.com/9y4KYuYEdo
— ANI (@ANI) March 7, 2022
ये है द्विवार्षिक चुनाव प्रक्रिया
बता दें कि राज्यसभा में हर दूसरे साल चुनाव होता है. इसके लिए राज्य के विधायक हर दो साल में 6 साल के लिए एक राज्यसभा सांसद का चुनाव करते हैं. उल्लेखनीय है कि राज्यसभा का विघटन नहीं होता. लेकिन इसके एक तिहाई सदस्य हर दूसरे साल सेवानिवृ्त्त होते हैं. इसके अलावा इस्तीफे, निधन या अन्य किसी कारण से जो राज्यसभा सीट खाली होती है, उसके लिए उपचुनाव होता है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें