Top Recommended Stories

Ram Mandir: राम मंदिर के लिए दिया 11 लाख रुपये का चंदा, Ayodhya में दिव्यांगों के लिए आश्रम बनाने का ऐलान

Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के लिए बड़ी संख्या में लोग दान दे रहे हैं.

Published: January 28, 2021 11:53 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Ram Temple in Ayodhya to Open For Public by December 2023
Ram Temple in Ayodhya to Open For Public by December 2023

Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के लिए बड़ी संख्या में लोग दान दे रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से फैसला आने के बाद अब भव्य मंदिर का निर्माण शुरू होते ही रामभक्तों ने दिल खोलकर दान देना शुरू कर दिया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट लोगों से मंदिर के लिए दान देने की अपील कर रहा है.

Also Read:

इस बीच नारायण सेवा संस्थान ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 11 लाख रुपये की सहायता राशि भेंटस्वरूप दी है. इसके साथ-साथ संस्थान ने अयोध्या में दिव्यांग लोगों के लिए आश्रम बनाने का भी फैसला किया है. संस्था की तरफ से बताया गया है कि आश्रम का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा.

नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल और निदेशक वंदना अग्रवाल ने 11 लाख रुपये की सहायता राशि राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया को सौंपा. गुलाब चंद कटारिया ने कहा, ‘हमें खुशी है कि संस्था ने राम मंदिर के लिए 11 लाख रुपये का योगदान किया.

बता दें कि इससे पहले इस संगठन ने विभिन्न राज्यों में कोरोना महामारी के दौरान राशन किट उपलब्ध कराए हैं. संस्थान की ओर से हर साल दिव्यांगों के लिए सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किए जाते हैं. संस्थान ने अब तक 4,21,250 सर्जरी की है और हाल ही दिसंबर महीने में संस्थान ने 35 वें सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2021 11:53 PM IST