
Mughal Garden Renamed: राष्ट्रपति भवन के मशहूर 'मुगल गार्डन' का नाम बदला गया, अब 'अमृत उद्यान' नाम से जाना जाएगा
मुगल गार्डन का नाम बदल दिया गया है.

Mughal Garden Renamed: राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित मुग़ल गार्डन का नाम बदल दिया गया है. केंद्र सरकार ने मुगल गार्डन का नाम बदल दिया है. अब मुगल गार्डन को अमृत उद्यान (Amrit Udyan) के नाम से जाना जायेगा. केंद्र सरकार इसे यही नया नाम दिया है. राष्ट्रपति की सचिव नविका गुप्ता द्वारा इसकी सूचना दी गई है.
Also Read:
- अमित शाह ने युवाओं से की अपील साल 2047 तक भारत को हर क्षेत्र में अव्वल बनाने के लिए राष्ट्र निर्माण में साथ दें
- मुंबई BJP अध्यक्ष आशीष शेलार को जान से मारने की धमकी, पत्र भेजकर कहा- शांत रहें नहीं तो... पुलिस ने शुरू की जांच
- विधानसभा चुनाव से पहले त्रिपुरा में TMC-माकपा को झटका, विधायक मोबोशर अली और सुबल भौमिक BJP में शामिल
नविका गुप्ता ने कहा कि आज़ादी के 75 साल होने के पर आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने के बीच मुगल गार्डन का नाम बदला गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसे नया नाम दिया है. अब इसे अमृत उद्यान के नाम से जाना जायेगा.’ बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह से कोई नाम बदला गया है. केंद्र सरकार इससे पहले भी नाम बदल चुकी है. दिल्ली में ही मुगल शासकों के नाम पर बनीं कई जगहों और सड़कों के नाम बदले गये हैं.
न सिर्फ दिल्ली में बल्कि यूपी सहित कई अन्य बीजेपी शासित राज्यों में जिलों और इलाकों के नाम बदले गये हैं. कई रेलवे स्टेशनों के भी नाम बदले गये हैं. कई बार इसे लेकर विवाद की स्थिति भी रही है.
On the occasion of the celebrations of 75 years of Independence as ‘Azadi ka Amrit Mahotsav’, the President of India has given a common name to the Rashtrapati Bhavan gardens as ‘Amrit Udyan’: Navika Gupta, Deputy Press Secretary to President pic.twitter.com/VPsJKPdGwZ
— ANI (@ANI) January 28, 2023
मुगल गार्डन से अमृत उद्यान हुए इस मशहूर गार्डन को देखने के लिए ऑनलाइन टिकट लेकर ही जा सकते हैं. सुरक्षा के लिहाज से ऑफ लाइन टिकट उपलब्ध नहीं हैं. राष्ट्रपति भवन के अनुसार आम जनता के लिए 31 जनवरी से 26 मार्च तक अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) आम जनता के लिए खुला रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें