Top Recommended Stories

Red Fort violence: दिल्ली पुलिस ने नौ किसान नेताओं को जांच में शामिल होने को कहा, राकेश टिकैत का भी नाम शामिल

घटना को लेकर 44 लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है.

Published: January 29, 2021 8:54 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Amit Kumar

Rakesh Tikait, Farm Protest, International Support, Hollywood Artists
BKU leader Rakesh Tikait

Red Fort violence: दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा के सिलसिले में शुक्रवार को नौ किसान नेताओं को जांच में शामिल होने का नोटिस जारी किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Also Read:

अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने किसान नेता राकेश टिकैत, पवन कुमार, राज किशोर सिंह , तजेंदर सिंह विर्क, जितेन्दर सिंह, त्रिलोचन सिंह, गुरमुख सिंह, हरप्रीत सिंह और जगतार सिंह बाजवा को जांच में शामिल होने को कहा है.

ये नोटिस उन्हें व्हाट्सऐप के जरिये भेजे गये हैं. पुलिस की एक टीम ने उन तंबुओं का दौरा किया जहां वे ठहरे हुए हैं तथा वहां नोटिस चिपका दिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने उनका इंतजार किया और उनके समन्वयकों से संपर्क किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.’’

पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर किसान संगठनों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में 33 प्राथमिकियां दर्ज की हैं. हिंसा की घटनाओं में 394 पुलिस कर्मी घायल हो गये थे, जबकि एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी. उल्लेखनीय है कि घटना को लेकर 44 लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 29, 2021 8:54 PM IST