
Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, पुलिस सतर्क
Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस से ठीक पहले दिल्ली के खान मार्केट के पास पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने की सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है.

Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस से ठीक पहले राजधानी दिल्ली के खान मार्केट के समीप ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए जाने की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक पीएस तुगलक रोड में रात करीब 1 बजे सूचना मिली कि खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने तुरंत पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली. दिल्ली पुलिस ने बताया कि रविवार को सुबह-सुबह खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास ई-बाइक रेस के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए.
Also Read:
Delhi| PCR call about 6 people heard sloganeering Pakistan Zindabad near Khan Market metro station received last night. It was found that during racing on rental bikes, they kept each other’s names based on countries incl Pakistan. The slogan was raised in a lighter vein: Police
— ANI (@ANI) January 24, 2021
पुलिस के मुताबिक, “तुगलक रोड पुलिस स्टेशन को एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने की शिकायत की गई. मौके पर पहुंचने पर ही पुलिस को नीली रंग की युलु के साथ 2 पुरुष, 3 महिलाएं और एक किशोर मिले.”
दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘पूछताछ करने पर पुलिस को यह पता चला कि दो परिवार अपने बच्चों के साथ इंडिया गेट देखने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने ई-बाइक किराए पर ली थी. उन्होंने ई-बाइक पर दौड़ना शुरू कर दिया और पाकिस्तान सहित विभिन्न देशों के आधार पर एक-दूसरे के नाम का नाम रखा और इसी दौरान उन्होंने खुशी में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए.’
पुलिस ने कहा है कि इस मामले में और भी पूछताछ की जा रही है, लोगों से जानकारी ली जा रही है. इसके साथ ही जिन दो परिवारों ने कहा है कि हमने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया है, उन दोनों परिवार से लगातार पूछताछ की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें