
Republic Day 2022: टाइमिंग से लेकर मोटरसाइकिल के हैरतअंगेज फॉर्मेशन तक, जानें इस बार की परेड में क्या कुछ होगा खास
Republic Day 2022: इस बार के गणतंत्र दिवस का जश्न बेहद अलग अंदाज में मनाया जा रहा है. कोविड के कारण परेड में कुछ कटौतियां जरूर की गई हैं लेकिन बहुत कुछ नया भी देखने को मिलेगा.

Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस के 73वें समारोह के मौके पर 16 मार्चिंग दल, 17 सैन्य बैंड और विभिन्न राज्यों, विभागों और सशस्त्र बलों की 25 झांकियां प्रदर्शित होंगी. इस बार के गणतंत्र दिवस का जश्न बेहद अलग अंदाज में मनाया जा रहा है. कोविड काल के कारण परेड में कुछ कटौतियां जरूर की गई हैं लेकिन बहुत कुछ नया भी देखने को मिलेगा.
Also Read:
- 'प्लीज पापा वापस आ जाओ, आप उठ क्यों नहीं रहे'... आतंकी हमले में शहीद सैनिक की बेटी फफक कर रोयी, हर आंख हुई नाम
- 'प्लीज पापा वापस आ जाओ, आप उठ क्यों नहीं रहे'... आतंकी हमले में शहीद सैनिक की बेटी फफक कर रोयी, हर आंख हुई नाम
- Operation Kaveri खत्म, गृहयुद्ध में फंसे सूडान से सेना की 17 और जहाजों के पांच फेरों से 3862 भारतीय लाए गए
क्या कुछ होगा खास आइए जानते हैं
- कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण गणतंत्र दिवस की परेड के मार्चिंग दस्तों में सैनिकों की संख्या को 144 से घटाकर 96 कर दिया गया है. जोकि 12 लाइनों और आठ कॉलम्स में एक साथ कदमताल करेंगे.
- इस साल मार्चिंग दस्ते की परेड की डिस्टेंस को भी कम किया गया है, जो परेड पहले लाल किले तक जाया करती थी, इस साल वह सिर्फ नेशनल स्टेडियम तक ही जाएगी.
- गणतंत्र दिवस की परेड जोकि रायसीना हिल्स से शुरू होकर राजपथ, इंडिया गेट से होते हुए लाल किले तक जाती थी, इस बार सिर्फ नेशनल स्टेडियम तक जाएगी. लाल किले तक सिर्फ झांकियां ही जाएंगी.
- इस साल गणतंत्र दिवस की परेड अपने निर्धारित समय 10 बजे से 30 मिनट देरी से शुरू होगी. इसकी जगह परेड सुबह 10.30 बजे शुरू होगी.
- परेड में भारतीय सशस्त्र बलों की 8 टुकड़ियां होंगी, जिसमें थलसेना की 6 टुकड़ियां, वायुसेना और नौसेना की एक-एक टुकड़ी शामिल होगी. पैराशूट रेजिमेंट की टुकड़ी नई वर्दी पहनेगी और उनके साथ नजर आएगा टैवर राइफल्स.
- मैकनाइज्ड कॉलम में पुराने और नए उपकरणों का जोरदार मिश्रण देखने को मिलेगा. सबसे आगे के कॉलम में आप देखेंगे पीटी-76 और सेंचुरियन टैंक, जिन्होंने 1965 और 71 के युद्ध में हिस्सा लिया था. इसके पीछे ‘अर्जुन’ होगा, जिसे युद्ध में मुख्य टैंक माना जाता है.
- परेड में कुल 16 मार्चिंग दस्ते होंगे, जिनमें से आठ इंडियन आर्मी के होंगे, चार सेंट्रल पुलिस आर्म्स फोर्स, दो NCC, एक दिल्ली और एक NSS का होगा. परेड में कुल 21 झांकियां दिखाई जाएंगी.
- दो मोटर साइकिल फॉर्मेशन होंगे, महिलाओं की टीम BSF की होगी और पुरुष टीम ITBP की होगी. इसके अलावा इंडियन एयरफोर्स के 75 विमान होंगे, जोकि 15 फॉर्मेशन में फ्लाईपास्ट करेंगे.
- दिल्ली के विजय चौक पर होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह में दो नई चीजें देखने को मिलेंगी. समारोह खत्म होने के बाद नॉर्थ और साउथ ब्लॉक की दीवार पर लेजर से प्रोजेक्शन मैपिंग की जाएगी. इसके बाद एक ड्रोन शो भी होगा जिसमें 1,000 ड्रोन हिस्सा लेंगे.
- गणतंत्र दिवस परेड-2022 में सेना का प्रतिनिधित्व घुड़सवार सेना की एक घुड़सवार कॉलम, 14 मैकेनाइज्ड कॉलम, छह मार्चिंग टुकड़ियों और अपने एयर विंग के हाईटेक लाइटवेट हेलीकॉप्टरों द्वारा एक फ्लाईपास्ट द्वारा किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें