
Republic Day 2022: भारत-पाकिस्तान के संबंधों में बनी रहे मिठास, दिलों में यूं पलती रहे मोहब्बत...देखें ये वीडियो
Republic Day 2022: भारत-पाकिस्तान के संबंध भले ही जैसे भी हों, लेकिन खास अवसरों पर दोनों देशों के सैनिक आपस में मिठाइयां उपहार बांटते रहते हैं. इस साल भी गणतंत्र दिवस पर दिखी यही दोस्ती, संबंधों में बनी रहे मिठास, दिलों में यूं पलती रहे मोहब्बत...देखें शानदार वीडियो

Republic Day 2022: भारत आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर अटारी वाघा बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पाकिस्तान रेंजर्स ने एक-दूसरे के बीच मिठाइयों के पैकेट का आदान-प्रदान किया. इससे पहले नए साल के मौके पर भी स्वतंत्रता दिवस पर भारत-पाकिस्तान के अधिकारियों ने एक-दूसरे को मिठाई दी थी. भारत और पाकिस्तान के सैनिकों ने एलओसी (LoC) पर एक दूसरे को बधाइयां दी और मिठाइयों का आदान-प्रदान किया था. एलओसी के कम से कम चार मीटिंग-पॉइंट पर ये आदान प्रदान हुआ था. भारत और पाकिस्तान के रिश्ते में मिठाइयों की मिठास घुली रहे और प्यार यूं ही बना रहे.
Also Read:
देखें वीडियो
#WATCH Border Security Force & Pakistan Rangers exchange sweets and greetings at JCP Attari on India’s 73rd Republic Day pic.twitter.com/nTD23Wf937
— ANI (@ANI) January 26, 2022
इससे पहले भी भारतीय सेना (Indian Army) पाकिस्तान रेंजर्स के साथ मिठाईयों का आदान-प्रदा करती रही है. इससे पहले नए साल के मौके पर लाइन ऑफ कंट्रोल यानि एलओसी (LoC) के जिन चार मीटिंग पॉइंट पर भारत और पाकिस्तान के स्थानीय कमांडर्स ने मुलाकात की, वे हैं चिलवाल-टिथवाल क्रॉसिंग, चकोटी-उरी क्रॉसिंग. पूंछ-रावलकोट और मेंढर-हॉट-स्प्रिंग क्रॉसिंग. इस दौरान सभी जगह दोनों देशों के सैनिकों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और मिठाई सहित दूसरे उपहारों का आदान-प्रदान किया था.
नववर्ष, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस के अलावे भारत के सैनिक और पाकिस्तान के रेंजर्स एक-दूसरे से मुलाकात करते हैं और आपस में मिठाइयों और उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें